Srishti Tuli Murder Mystery: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली सृष्टि तुली अपने सपनों को पूरा कर उड़ान भर रही थी. शायद ही किसी ने सोचा होगा महज 24 साल में पायलट बन आसमान में उड़ने वाली सृष्टि की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाएगी. बुधवार को सृष्टि का शव मुंबई में मिला. वह एयर इंडिया में बतौर पायलट काम कर रही थी. जैसे ही घरवालों को बेटी की सुसाइड की खबर मिली, उन्हें पैरों के नीचे से आसमान खिसक गया. घरवालों को भरोसा ही नहीं हुआ कि उनकी बेटी यह कदम भी उठा सकती है.
24 साल में बनीं पायलट
बेटी की मौत की खबर सुनकर बेबस परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया और आरोप उसके ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया. मुंबई पुलिस ने भी ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को मौत के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि परिजनों का कहना है कि ब्वॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की साजिश रची है. वह पहले भी उसके साथ हिंसा करता था. गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी कॉलोनी की रहने वाली सृष्टि को महज 24 साल में पायलट बनने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.
ब्वॉयफ्रेंड ने रची हत्या की साजिश!
एयर इंडिया में काम करने के दौरान सृष्टि मुंबई के अंधेरी में रहती थी. हर रोज की तरह रविवार को भी वह ड्यूटी पूरी कर रात के करीब 12.30 बजे अपने फ्लैट पर लौटी. जहां उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंडित के साथ डिनर किया. कुछ मीडिया रिपोर्ट यह भी कह रहे हैं कि डिनर के दौरान नॉन वेज खाने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी. वहीं, डिनर के बाद सृष्टि ने अपनी मां से कॉल पर बात की. तब वह सही लग रही थी. फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि सृष्टि ने यह कदम उठाया या फिर उसकी हत्या की साजिश रची गई?
यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से दिल्ली में बिगड़ने वाला है मौसम, परेशान कर देगी ठंड और बारिश बढ़ाएगी टेंशन...पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
फ्लैट की दूसरी चाबी गायब!
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य ने पूछताछ में बताया कि वह करीब 1.30 बजे डिनर कर दिल्ली अपने घर जाने के लिए सृष्टि के घर से एयरपोर्ट के लिए निकल गया. रास्ते में उसके पास सृष्टि का कॉल आया और उसने कहा कि वह सुसाइड करने जा रही है. तब तक वह उसके घर से करीब 30-35 किलोमीटर दूर था, जब तक वह सृष्टि के फ्लैट पहुंचा. उसने आत्महत्या कर ली थी. इस बीच उसने अपने एक फ्रेंड को भी कॉल कर सृष्टि के पास जाने के लिए बोला था. दोनों ने मिलकर सृष्टि के फ्लैट की दूसरी चाबी बनवाई और फ्लैट के अंदर घुसे. अंदर देखा तो सृष्टि चार्जिंग केबल से लटकी हुई मिली. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
'आदित्य पंडित ने मेरी बेटी को मारा'
घरवालों का आरोप है कि सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबी थी. दो चाबी सृष्टि अपने पास रखती थी और एक चाबी उसकी फ्लैटमेट के पास थी, लेकिन दो चाबी में से एक चाबी ही सृष्टि के पास से मिली है तो दूसरी चाबी कहां है? परिवारवालों ने आदित्य पंडित पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कोई चार्जिंग केबल से कैसे लटक कर अपनी जान दे सकता है और अचानक ऐसा क्या हुआ कि सृष्टि ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली? सवाल तो कई हैं, लेकिन जवाब कब मिलेगा. इसका सबको इंतजार है. सृष्टि के परिवारवालों का रो-रोकर हाल बुरा हो चुका है. वह सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाने की मांग कर रहे हैं.