Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश भर में मौसम का मिजास बदल रहा है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. उत्तर भारत के राज्यों में जहां ठंड बढ़ रही है तो वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. तमिलनाडु और केरल समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. तो चलिए जानते हैं कि मौसम कैसा रहने वाला है. दिल्लीृ-एनसीआर में पारा गिरना शुरू हो जाएगा. पिछले दो-तीन दिनों में दिल्ली में तापमान सामान्य बना हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: देश के इन राज्यों में अचानक बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, तुरंत चेक करें रेट
दिल्ली में तेजी से गिर रहा तापमान
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है तो वहीं दो-तीन दिन में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. उसके बाद इसमें गिरावट देखी जाएगी. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में फिलहाल मौसम बिल्कुल सामान्य है. आने वाले दो से चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है. सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है. इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ा है. मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी. इसके तीन-चार दिन बाद हम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहे की अपेक्षा कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- अभी-अभी देश में Toll Tax को लेकर आ गया नया नियम, सरकार ने खत्म कर दी सारी टेंशन...अब मजे ही मजे
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. ये तमिलनाडु और श्रीलंका के तट की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण 28 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण तटीय अब तमिलनाडु और पुड्डूचेरी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना यह तमिलनाडु और श्रीलंका के तट की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण 28 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: सरकार का अनोखा ऐलान- अब केवल 450 रुपए मिलेगा LPG सिलेंडर
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण तटीय तमिलनाडु और पुडडूचेरी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी तट आंध्र प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है. हालांकि दिल्ली प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली प्रदूषण को लेकर अभी अलर्ट जारी किया गया है.