AIMPLB ने कहा अयोध्या मस्जिद शरीयत के खिलाफ

एआईएमपीएलबी के कार्यकारी सदस्य और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (बीएमएसी) के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा है कि अयोध्या में धनीपुर में प्रस्तावित मस्जिद, जिसका खाका तीन दिन पहले लॉन्च किया गया

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
AIMPLB said against Ayodhya Masjid Sharia

AIMPLB ने कहा अयोध्या मस्जिद शरीयत के खिलाफ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के कार्यकारी सदस्य और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (बीएमएसी) के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा है कि अयोध्या में धनीपुर में प्रस्तावित मस्जिद, जिसका खाका तीन दिन पहले लॉन्च किया गया, वह वक्फ अधिनियम और शरीयत के खिलाफ है. जिलानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रस्तावित मस्जिद वक्फ अधिनियम का उल्लंघन करती है, क्योंकि मस्जिदों या मस्जिदों की भूमि की अदला-बदली नहीं की जा सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,950 नए मामले, 333 लोगों ने गंवाई जान

उन्होंने कहा कि यह शरिया कानून का भी उल्लंघन करता है, क्योंकि वक्फ अधिनियम शरीयत पर आधारित है. उन्होंने आगे कहा कि, 13 अक्टूबर को आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में इस मुद्दे को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया था.

यह भी पढ़ें : स्टेट हाइवे अथॉरिटी से जालसाज उड़ा रहे थे 125 करोड़, STF ने धर दबोचा

एआईएमपीएलबी के कार्यकारी सदस्य एस.क्यू.आर. इलियास ने कहा, "सभी सदस्यों का विचार था कि मस्जिद की भूमि का विनिमय वक्फ अधिनियम के तहत स्वीकार्य नहीं है. हमने किसी अन्य स्थान पर मस्जिद के लिए भूमि स्वीकार करने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया है. जैसा कि हम मुकदमा हार गए हैं, हमें किसी मस्जिद के लिए किसी जमीन की जरूरत नहीं है."

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि बाबरी मस्जिद किसी मंदिर को ध्वस्त करके नहीं बनाई गई थी. उन्होंने कहा, "सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सरकारी दबाव में काम कर रहा है. मुस्लिमों ने धनीपुर में जमीन लेने को खारिज कर दिया है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित मस्जिद ट्रस्ट केवल प्रतीकात्मक रूप से वहां मस्जिद बना रहा है."

यह भी पढ़ें :'योगी मॉडल' से बंगाल में ममता बनर्जी को पटखनी देगी BJP? बनाई ये रणनीति

इस बीच अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट ने जमीन को अनिवार्य कर दिया है तो यह अवैध नहीं हो सकता है और अलग-अलग लोग शरीयत को अपने तरीके से परिभाषित करते हैं. मस्जिदें नमाज पेश करने के लिए जगह हैं. अगर हम मस्जिद का निर्माण करते हैं तो इसमें क्या गलत है?" अगले साल 26 जनवरी से प्रस्तावित मस्जिद का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

जफरयाब जिलानी एआइएमपीएलबी अयोध्या में मस्जिद निर्माण mosque-in-ayodhya ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड Zafaryab Jilani All India Muslim Personal Law Board AIMPLB New mosque in Ayodhya
      
Advertisment