Agra IPL Betting Case: कैफे में हो रही थी IPL की सट्टेबाजी, अचानक पड़ी पुलिस की रेड, पकड़े गए 9 आरोपी

Agra IPL Betting Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्या सट्टेबाज भी शामिल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Agra IPL Betting

Agra IPL Betting Photograph: (Social)

Agra Betting Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दोनों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल का सट्टा लगाने वाले 2 आरोपियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य संचालक भी शामिल है. यह मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है, जहां  क्लब स्क्वायर-8 में टीम ने छापेमारी की.   

Advertisment

होटल मालिक और व्यापारी भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें एक होटल मालिक और दो चांदी व्यापारी शामिल हैं. पुलिस मौके से 1.62 लाख रुपये की नकदी समेत 11 मोबाइल फोन बरामद किए. इसके अलावा एक कार व छह दोपहिया वाहनों को भी सीज किया है. पुलिस के अनुसार, सट्टेबाज नकद और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सट्टा लगा रहे थे.

पुलिस का एक्शन

दरअसल, एसओजी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्लब स्क्वायर-8 नाम के एक प्रतिष्ठान में आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रात 10 बजे क्लब स्क्वायर-8 कैफे में छापा मारा. पुलिस टीम ने मौके से आइपीएल पर सट्टा लगा रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों की पहचान नाई की मंडी का रहने वाला गौतम धाकड़, डोरी लाल, निखिल सिंह, नितिन शर्मा, राकेश शर्मा, बबलू धाकड़, विजय सिंह, हर्ष स्वरूप धाकड़ और बिजेंद्र सिंह के रूप में की गई है.

ये है मुख्य आरोपी की पहचान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में गौतम धाकड़ कैफे संचालक है. वहीं चांदी व्यापारी हरस्वरूप धाकड़ और कापर व्यापारी बिजेंद्र सिंह उसके साथ ही सट्टा कराते हैं. वहीं, अन्य सट्टा लगाने पहुंचे थे. फिलहाल, आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सट्टेबाजी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सट्टेबाजी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Agra News: धड़ाधड़ दुकानों के गिरने लगे शटर, आगरा में मस्जिद के बाहर पथराव, फैली दहशत

यह भी पढ़ें: Agra News: भांजे के संग मामी फरार, गुस्साए मामा ने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट

 

state News in Hindi state news up news in hindi UP News Agra News IPL Betting ipl betting case IPL betting scandal agra crime news
      
Advertisment