/newsnation/media/media_files/2026/01/08/yamuna-expressway-2026-01-08-17-10-33.jpg)
यमुना एक्सप्रेस-वे Photograph: (x)
आगरा जनपद के एत्मादपुर और खंदौली क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर है. जेपी ग्रुप टाउनशिप परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि पर वर्षों से लंबित 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा अब जल्द मिलने जा रहा है. यह मुआवजा बीजेपी विधायक के प्रयासों के बाद जनवरी के अंत तक वितरित किया जाना प्रस्तावित है.
2009 में हुआ था भूमि अधिग्रहण
एत्मादपुर तहसील के छलेसर, गढ़ी रामी, नगला, बंगारा, नगला गोला, चौगान, नगला तल्फी, बिहारीपुर, वर और कुबेरपुर समेत खंदौली क्षेत्र के 6 हजार से अधिक किसानों की लगभग 491 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण साल 2009 में यमुना एक्सप्रेसवे रोड और टाउनशिप परियोजना के लिए किया गया था. यह अधिग्रहण यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था.
अतिरिक्त मुआवजे का वादा पूरा नहीं हुआ
अधिग्रहण के समय जेपी ग्रुप की ओर से किसानों को मूल मुआवजे के साथ 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था. हालांकि, बीते कई वर्षों में यह अतिरिक्त राशि किसानों को नहीं मिल सकी. इसके चलते किसानों ने लगातार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किए.
विधायक ने उठाई किसानों की आवाज
मंगलवार को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने किसानों के प्रतिनिधियों मनोज शर्मा, रनवीर सिंह, योगेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह और सचिन के साथ नोएडा स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा गया.
जनवरी के अंत तक शुरू होगा वितरण
विधायक ने बताया कि प्राधिकरण स्तर पर सहमति बन गई है और जनवरी के अंत तक अतिरिक्त 64.7 प्रतिशत मुआवजे का वितरण शुरू हो जाएगा. साथ ही, जिन किसानों ने अब तक किसी कारणवश मुआवजा प्राप्त नहीं किया है, उनके मामलों पर भी अलग से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है.
किसानों में उम्मीद
कई वर्षों से लंबित इस मुद्दे के समाधान की खबर से किसानों में उम्मीद जगी है. किसानों का कहना है कि अगर वादा समय पर पूरा होता है तो यह उनके लिए बड़ी राहत होगी और लंबे समय से चला आ रहा विवाद भी समाप्त हो सकेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us