/newsnation/media/media_files/2026/01/08/finance-minister-niramala-sitharaman-2026-01-08-07-42-01.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Photograph: (Social Media)
Budget 2026 Expectations Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को मोदी सरकार का बजट पेश करेंगी. ये उनका वित्त मंत्री के रूप में 9वां केंद्रीय बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल के बजट में मिडिल क्लास पर ध्यान दिया और उसे बड़ी राहत दी. इस बार भी हर किसी को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस साल का बजट मोदी सरकार के विकसित भारत के रोडमैप को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा. जिससे घरेलू खपत को नई ऊंचाई मिलेगी.
- Jan 12, 2026 08:17 IST
Budget 2026 Expectations Live: ग्रामीण क्षेत्रों में नए अस्पतालों के विकास में निजी क्षेत्रों को आगे आना चाहिए: मैत्री माचेरला
Budget 2026 Expectations Live: आईसीआरए की उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट रेटिंग्स क्षेत्र प्रमुख मैत्री माचेरला के अनुसार, देश में गैर-संक्रामक और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में काफी इजाफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले बजट में स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण, विशेष रूप से थ्री टियर और टू टियर सिटी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नए अस्पतालों के विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को लेकर प्रोत्साहन एक स्वागत योग्य कदम होगा. इसके अलावा डॉक्टरों और नर्सों की कम संख्या को देखते हुए चिकित्सा कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर ज्यादा आवंटन अत्यंत लाभकारी होगा.”
- Jan 10, 2026 13:17 IST
Budget 2026 Expectations Live: खुदरा क्षेत्र राष्ट्रीय खुदरा नीति पर स्पष्टता की तलाश
आईसीआरए की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट सेक्टर रेटिंग्स की सह-समूह प्रमुख किंजल शाह का कहना है कि आगामी बजट से भारतीय खुदरा विक्रेताओं की प्रमुख अपेक्षा व्यक्तिगत व्यय योग्य आय में सुधार लाने वाले कदम हैं. इससे उपभोक्ता भावना और उपभोग को बढ़ावा मिलेगा. शाह ने आगे कहा, “इसके अतिरिक्त, संस्थाओं को ऐसी उम्मीद है कि बजट राष्ट्रीय खुदरा नीति के कार्यान्वयन पर लंबे समय से प्रतीक्षित स्पष्टता प्रदान करेगा. ये लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं को युक्तिसंगत बनाकर ऋण प्रवाह को बढ़ाएगा. विशेष रूप से एमएसएमई को और आपूर्ति श्रृंखला अवसंरचना में सुधार करके व्यापार करने में आसानी पर केंद्रित है.”
- Jan 09, 2026 12:54 IST
Budget 2026 Expectations Live: कृषि क्षेत्र ने कीटनाशकों पर जीएसटी घटाने की मांग की
Budget 2026 Expectations Live: धनुका एग्रीटेक के मानद अध्यक्ष डॉ.आर.जी.अग्रवाल ने कहा कि कीटनाशक विलासिता की वस्तुएं नहीं हैं. ये पौधों की औषधियां और किसानों के लिए एक तरह का फसल बीमा है. फिर भी विलासिता की वस्तुओं की तरह इस पर 18% जीएसटी लगता है. जिस तरह आवश्यक मानव औषधियों पर जीएसटी को घटाया गया है. उसी तरह हम सरकार से कीटनाशकों पर जीएसटी घटाकर 5% करने का आग्रह करते हैं, ताकि किसानों पर बोझ न पड़े.
- Jan 09, 2026 12:06 IST
Budget 2026 Expectations Live: सरकार बीज उद्योग को रेगुलेट करने को लेकर बीज विधेयक पेश करेगी
Budget 2026 Expectations Live: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार आगामी बजट में बीज विधेयक 2025 पेश करेगी. इस विधेयक में विभिन्न किस्मों के बीजों के अनिवार्य पंजीकरण और उनके दाम को तय करने को रेगुलेट करने के लिए प्रस्ताव रखा है. प्रस्तावित कानून के तहत घटिया गुणवत्ता वाले बीजों की बिक्री पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और तीन साल तक की कैद रखी गई है.
- Jan 09, 2026 10:14 IST
Budget 2026 Expectations Live: बजट शब्द का संविधान में जिक्र ही नहीं, जानें क्या है इसका नाम
Budget 2026 Expectations Live: हर वर्ष की तरह इस साल भी केंद्र सरकार देश की संसद में बजट पेश करने वाली है. मोदी सरकार की ओर से एक फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में बजट पेश करेंगी. इसके लिए मोदी सरकार और वित्त मंत्रालय की तैयारियां तेज हो चुकी है. बजट को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही हैं, मगर ये बजट शब्द भारतीय संविधान में नहीं है. संविधान के अनुच्छेद 112 में बजट को बजट नहीं बल्कि वार्षिक वित्तीय विवरण यानी Annual Financia Statement(AFS) का नाम दिया गया है. इसका मतलब है सरकार की अनुमानित आय (इनकम) और व्यय (खर्च) का ब्यौरा.
- Jan 08, 2026 15:46 IST
Budget 2026 Expectations Live: टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी उम्मीद
वहीं केंद्रीय बजट 2026-27 से टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी काफी उम्मीदें हैं. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के जानकारों के मुताबिक, 2026 के बजट में पर्यटन क्षेत्र के लिए लंबे समय से लंबित कौशल सुधारों पर जोर देना चाहिए. इस क्षेत्र की प्रमुख मांग उद्योग की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम, डिजिटल और AI-एकीकृत ट्रेनिंग मॉड्यूल के अलावा क्षेत्रीय स्तर पर हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर्स की स्थापना की भी जरूरत है. ऐसे में विशेषज्ञ इस क्षेत्र में के विकास के लिए बजट में योजना की घोषणा होने की उम्मीद कर रहे हैं.
- Jan 08, 2026 14:33 IST
Budget 2026 Expectations Live: वैश्विक व्यापार में दक्षता और कस्टम सुधारों पर रहेगा फोकस
2026 के केंद्रीय बजट में माना जा रहा है कि ये वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में हो रहे बदलावों, बढ़ते संरक्षणवाद और सामरिक निवेश पर निर्यात प्रतिबंधों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए देश के व्यापार ढांचे को और अधिक मजबूत बनाएगा. भारत वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एक भरोसेमंद और लचीले भागीदार के रूप में उभरना चाहता है, जिसके एक ऐसी सीमा शुल्क व्यवस्था की जरूरत है जो सरल, पारदर्शी और व्यापक आर्थिक प्राथमिकताओं के अनुरूप हो. ऐसे में इस बजट में कस्टम प्रक्रियाओं के सरलीकरण और व्यापार बाधाओं को कम करने वाले उपायों को बढ़ावा दिया जा सकता है.
- Jan 08, 2026 13:33 IST
Budget 2026 Expectations Live: पिछले बजट में मध्यम वर्ग को दी थी वित्त मंत्री ने टैक्स में राहत
बता दें कि केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल यानी 2025 के बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत थी. उन्होंने नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर 10 प्रतिशत टैक्स निर्धारित किया. वहीं वेतनभोगी वर्ग के लिए 75 हजार की मानक कटौती के साथ यह प्रभावी सीमा 12.75 लाख तक पहुंच गई. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि स्लैब दरों में कटौती और अतिरिक्त रिबेट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि 12 लाख तक की सामान्य आय वाले किसी भी व्यक्ति को कोई टैक्स ना देना पड़े
- Jan 08, 2026 12:22 IST
Budget 2026 Expectations Live: सस्ती बैटरी और आसान लोन का बजट में मिल सकता है तोहफा
केंद्रीय बजट 2026 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सस्ती बैटरी और आसान लोन का तोहफा दे सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में मोटोवोल्ट मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ तुषार चौधरी के हवाले बताया गया कि इस बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV), विशेष रूप से दोपहिया और यात्री वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गिग वर्कर्स और ग्रामीण क्षेत्रों के खरीदारों के लिए सरल फाइनेंस विकल्प और सब्सिडी वाले क्रेडिट स्कीम की शुरुआत होनी चाहिए. इसके साथ ही ईवी की लागत कम करने के लिए बैटरी सामग्री, कंट्रोलर और मोटर जैसे महत्वपूर्ण चीजों पर भी सीमा शुल्क में छूट देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये पार्ट वाहनों के की कुल लागत के 40-50 प्रतिशत होते हैं.
- Jan 08, 2026 11:44 IST
Budget 2026 Expectations Live: नहीं बदलेगी 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा
वित्त मंत्री हर साल 1 फरवरी को देश का बजट पेश करते हैं. इस बार 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसी दिन बजट पेश कर सकती हैं. ऐसे में पिछले कुछ सालों से चली आ रही बजट की ये परंपरा बरकरार रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद के बजट सत्र के 28 जनवरी से शुरू होने का अनुमान है. हालांकि, तिथियों पर अंतिम मुहर संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) द्वारा लगाई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस साल किसी भी बदलाव के बजाय 1 फरवरी को ही बजट पेश करेगी.
- Jan 08, 2026 10:47 IST
Budget 2026 Expectations Live: 2025-2026 बजट के बीच कितनी रही महंगाई दर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पिछले बजटों में हर वर्ग को राहत दी है. 2025 के बजट के बाद देश में खुदरा महंगाई (CPI) दर में गिरावट देखने को मिली है. फरवरी 2025 में 3.16 फीसदी की वार्षिक महंगाई दर दर्ज की गई. आंकड़ों के हिसाब से इसमें लगातार गिरावट आई है. यह अक्टूबर 2024 में गिरकर सिर्फ 0.25 फीसदी रह गई थी. जो हाल के समय में अब तक का सबसे निचला स्तर था. हालांकि, नवंबर 2024 में इसमें 46 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. उसके बाद ये बढ़कर 0.71 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. वहीं दिसंबर 2025 के महंगाई के आंकड़ों अभी नहीं आए हैं, हालांकि माना जा रहा है कि बजट 2026 की पूर्व संध्या पर कम महंगाई दर खपत बढ़ाने और मध्यम वर्ग को राहत देने की दिशा में सकारात्म संकेत है.
- Jan 08, 2026 09:42 IST
Budget 2026 Expectations Live: बजट में अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीद
वित्त वर्ष 2026-27 के बजट के भारतीय निर्यातकों को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर लगे भारी-भरकम टैरिफ के चलते भारतीय बाजार पर भारी असर पड़ा है. ऐसे में अब भारतीय निर्यातकों को उम्मीद है कि इस बजट में एक बार फिर से अमेरिका के साथ ट्रेड डील से उन्हें राहत मिल सकती है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. जिसका असर शीतकालीन और क्रिसमस सीजन की खरीदारी पर देखने को मिला है. ऐसे में स्थानीय निर्यातकों को इस महीने दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच एक व्यापार समझौते की उम्मीद है.
- Jan 08, 2026 09:03 IST
Budget 2026 Expectations Live: केंद्रीय बजट में रेलवे को भी मिल सकता है तोहफा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने नौवें बजट में रेलवे के बुनियादी ढ़ाचे को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय बजट में 2.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान कर सकती हैं. इसके अलावा नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों, अमृत भारत ट्रेनों के लिए भी बड़ा फंड दिया जा सकता है. इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और 'कवच' सुरक्षा प्रणाली के विस्तार पर भी वित्त मंत्री ध्यान दे सकती हैं. इसके साथ ही रेलवे के 99.2 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य के पूरा होने के बाद अब मोदी सरकार सिग्नलिंग सिस्टम को आधुनिक बनाने पर जोर दे सकती है.
- Jan 08, 2026 08:01 IST
Budget 2026 Expectations Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार पेंश करेंगी देश का बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को देश का बजट पेश करेंगी. वह लगातार नौवीं बार बजट पेशकर इतिहास रचेंगी. बता दें कि उन्होंने 2019 में वित्त मंत्री का पद संभाला था. तब से लेकर अब तक वे आठ बजट पेश कर चुकी हैं, इस साल का उनका ये 9वां बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल के दौरान बजट में कई बदलाव किए गए हैं. जिसमें पेपरलेस बजट भी शामिल है. जिसकी शुरुआत 2021 में कई गई थी. इस बार भी वे टैबलेट के जरिए डिजिटल बजट भाषण पढ़ेंगी. जो एक पारंपरिक लाल रंग के कवर में रखा होगा. जो पुराने बही-खाता स्टाइल का ही एक रूप है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us