Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दूध पीने से दो बच्चों की जान चली गई. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बच्चों के परिजनों द्वारा संदेह जताए जाने के बाद दूध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. रिपोर्ट में दूध के नमूने को फेल पाया गया है. जांच में दूध में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई है. इस मामले में संबंधित डेयरी संचालक बच्चू रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला कागारौल क्षेत्र का है, घटना पिछले शुक्रवार की है, जब एक परिवार फंक्शन से लौटने के बाद रात को बच्चों को दूध पिलाया था. परिजनों के मुताबिक, दूध पीने के कुछ ही देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. रात करीब 12 बजे जब परिजन जागे तो देखा कि दोनों बच्चे अचेत अवस्था में हैं. एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने लगाया मिलावट का आरोप
परिवार का आरोप है कि उन्होंने दूध पास की ही एक डेयरी से मंगवाया था. परिवार का यह भी कहना है कि बच्चों की मौत दूध में मिलावट की वजह से हुई है. हालांकि, खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की मानें तो दूध में सिर्फ पानी की मिलावट पाई गई है और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं मानी जाती. विभाग ने डेयरी से दूध का नमूना लेकर फास्ट ट्रैक जांच कराई, जिसमें सैंपल फेल पाया गया.
डेयरी संचालक ने खारिज किया आरोप
डेयरी संचालक बच्चू रावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि वह पिछले 45 वर्षों से डेयरी का काम कर रहे हैं और उनके दूध में किसी भी तरह की मिलावट नहीं की जाती.
रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. दूध के अलावा अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है. दूध का सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन की मौत