/newsnation/media/media_files/2025/10/01/bahraich-uttar-pradesh-crime-news-2025-10-01-16-53-11.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. रामगांव इलाके के ग्राम पंचायत टेपरहा के निंदूरपुरवा गांव में एक युवक ने पहले दो मासूम किशोरों की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद को पत्नी व बच्चों समेत कमरे में बंद करके आग लगा ली. इस भयावह घटना में कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी विजय कुमार खेती-बाड़ी और पशुपालन करता था. बुधवार की सुबह उसने घर पर लहसुन की सफाई कराने के लिए गांव के ही तीन किशोर—12 वर्षीय सूरज यादव, 13 वर्षीय शनि वर्मा और 15 वर्षीय किशन को बुलाया था. कुछ देर बाद उसने किशन को खेत में पेड़ की डाली साफ करने भेज दिया. इसी बीच सूरज और शनि ने घर जाने की बात कही. बताया जा रहा है कि इसी बात पर विजय नाराज हो गया और उसने धारदार हथियार से दोनों किशोरों की निर्मम हत्या कर दी.
पत्नी और बच्चों को भी बनाया शिकार
हत्या की वारदात के बाद विजय यहीं नहीं रुका. उसने अपनी पत्नी, छह वर्षीय बेटी छोटकी और आठ वर्षीय प्रेरणा को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद खुद भी अंदर जाकर कमरे में आग लगा ली. देखते ही देखते घर धधक उठा और छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
धुएं का गुबार उठते देख ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी पहुंचीं, मगर आग बुझाने तक देर हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासन को हुई, जिले के डीएम अक्षय त्रिपाठी, एसपी आरएन सिंह, एसडीएम पूजा चौधरी, एसपी ग्रामीण डीपी तिवारी, सीओ डीके श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष मदनलाल समेत कई अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. गांव में दहशत और मातम का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से तनावग्रस्त था. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी और तथ्य सामने लाए जाएंगे. यह घटना न केवल पूरे गांव बल्कि जिले भर में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़िए ने ली बुजुर्ग दंपति की जान, रात में कर रहे थे खेतों की रखवाली, ग्रामीणों में आक्रोश