उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़िए ने ली बुजुर्ग दंपति की जान, रात में कर रहे थे खेतों की रखवाली, ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्यारेपुरवा गांव में एक भेड़िए ने आतंक फैलाया हुआ है. इस आदमखोर भेड़िए ने एक दंपति पर देर रात को हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्यारेपुरवा गांव में एक भेड़िए ने आतंक फैलाया हुआ है. इस आदमखोर भेड़िए ने एक दंपति पर देर रात को हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी

author-image
Manoj Sharma
New Update
wolf

wolf Photograph: (social media)

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्यारेपुरवा गांव में एक भेड़िए ने आतंक फैलाया हुआ है. इस आदमखोर भेड़िए ने एक दंपति पर देर रात को हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. इसके अलावा रात में ही इस आदमखोर भेड़िए ने तीन महिलाओं को भी घायल कर दिया. क्षेत्र में भेड़िए की दहशत फैल गई है.

Advertisment

देर रात आदमखोर भेड़िए के हमले में 60 वर्षीय खेदन और उनकी पत्नी 55 वर्षीय मनकिया की मृत्यु हो गई. उनके शव अगली सुबह खेत में मिले. भेड़िए ने उनके शवों को आंशिक रूप से खाया भी था. ग्रामीणों को कहना है कि भेड़िया पति-पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद वहां से भाग गया, लेकिन जाने से पहले उसने पति के शव का कुछ हिस्सा औऱ एक हाथ खा लिया था. भेड़िए के हमले में मारे गए पति-पत्नी रात के समय अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए खेत में गए थे.

महिलाओं पर घातक हमला किया

इसके अलावा भेड़िए ने तीन और महिलाओं पर घातक हमला किया. बताया जाता है कि पास स्थित गांवों में भेड़िए ने 35 वर्षीय मीना, धनपतिया और 30 वर्षीय सेबरी पर भी सोते समय हमला किया. इनमें से सेबरी ने इस बात की पुष्टि की कि हमलावर जानवर एक भेड़िया ही था. तीनों घायल महिलाओं को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.

भेड़िए के हमले की यह पहली घटना नहीं

क्षेत्र में इंसानों पर भेड़िए के हमले की यह पहली घटना नहीं है. कुछ समय पहले बहराइच में ही भेड़िए ने चार बच्चों पर हमला करके उनकी जान ले ली थी. इतना ही नहीं, भेड़िए के हमले में 16 अन्य लोग भी घायल हो चुके हैं. घायलों में से दो की हालत तो बेहद गंभीर बताई जाती है.

ग्रामीणों में इन घटनाओं के चलते आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने फोरेस्ट डिपार्टमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फोरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग समय पर नहीं पहुंचे. नाराज ग्रामीणों ने फोरेस्ट डिपार्टमेंट की गाड़ियों को क्षति पहुंचाई और अधिकारियों को वहां से खदेड़ दिया.

Lone Wolf Attack Wolf attack
Advertisment