logo-image

करौली के बाद अब गोंडा में पुजारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार, अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास रामजानकी मंदिर में पूजा पाठ करते हैं और पिछले दो साल से यहीं रह रहे थे. शनिवार रात लगभग दो बजे कुछ लोग आए और उन्होंने परिसर पर गोली चला दी. घटना के पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है.

Updated on: 11 Oct 2020, 10:46 AM

गोंडा:

राजस्थान के करौली के बाद अब यूपी के गोंडा में एक मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. शनिवार रात लगभग दो बजे हमलवारों ने पुजारी को गोली मार दी. पुजारी को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. दरअसल, गोंडा के कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया है. 

यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi आज करेंगे संपत्ति कार्ड का वितरण

पुलिस के अनुसार, अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास रामजानकी मंदिर में पूजा पाठ करते हैं और पिछले दो साल से यहीं रह रहे थे. शनिवार रात लगभग दो बजे कुछ लोग आए और उन्होंने परिसर पर गोली चला दी. घटना के पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : सोनिया, राहुल, प्रियंका, शत्रुघ्न कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों में

बताया जा रह है कि मनोरमा उद्गमस्थल की संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है जिसको लेकर पिछले साल यहां के मंहत सीताराम दास पर भी हमला हो चुका है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. साथ ही फरार आरोपियों की तफ्ताश की जा रही है.