फिरोजाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर फेंका एसिड

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में अपराधी बैखोफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यूपी के फिरोजाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के ऊपर एसिड फेंक दिया.

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में अपराधी बैखोफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यूपी के फिरोजाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के ऊपर एसिड फेंक दिया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एसिड अटैक

बदमाशों ने महिला पर फेंका एसिड( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में अपराधी बैखोफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं. यूपी के फिरोजाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के ऊपर एसिड फेंक दिया.  पूरा मामला फिरोजाबाद के पचोखरा के गढ़ी दया गांव में कुछ बदमाशों ने महिला के साथ छेड़खानी की कोशिश की, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उन बदमाशों ने उसपर एसिड से हमला कर दिया.  पीड़ित महिला का इलाज सरकारी ट्रामा सेंटर में चल रहा है.  

और पढ़ें: दलित बहनों पर एसिड अटैक का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ जख्मी

Advertisment

एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, महिला 23 प्रतिशत जली हुई है. वहीं इस घटना में एक बात और है कि महिला का पति जेल में बंद है. पुलिस इस पूरे मामले की भी जांच कर रही है. 

पुलिस ने इस घटना पर कहा कि तार पुराने विवाद से जुड़े हुए हैं. महिला का पति अमरदीप किसी मामले में जेल में बंद है. महिला ने अपने पति को जेल भिजवाने वाले लोगों पर ही तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की हर तथ्य की जांच में जुटी हुई हैं.

Source : News Nation Bureau

उत्तर प्रदेश molestation फिरोजाबाद Acid Attack crime against women Uttar Pradesh Woman छेड़छाड़ महिला अपराध एसिड अटैक
Advertisment