/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/28/women-health-61.jpg)
women crime( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
एक तरफ जहां पूरा देश महामारी कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) से लड़ने में लगा है वहीं दूसरी तरफ इन हालातों में भी महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड सेंटर या आइसोलेशन वार्ड से लगातार महिला उत्पीड़न की खबरें सामने आ रही है. एक ऐसी ही घटना को उत्तर प्रदेश के नोएडा के अस्पताल में अंजाम दिया गया है. यहां के आइसोलेशन वार्ड में एक डॉक्टर ने कोरोना पीड़िता महिला की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मरीज है.
इस मामले में एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि नोएडा के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की थी. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
A woman has alleged that she was molested by a doctor who was also a patient in the isolation ward of a hospital in Noida, both were #COVID19 positive. Case has been registered & investigation is being done: Ranvijay Singh, Additional Deputy Superintendent of Police (27/7) pic.twitter.com/3JQ45SC30V
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2020
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित कोविड सेंटर में 15 साल की नाबालिग कोरोना पॉजिटिव लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था. पीड़िता ने दो युवकों पर आरोप लगाया था कि दोनों ने 14 जुलाई को उसका यौन शोषण किया था. आरोप है कि एक युवक ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया, जबकि दूसरे ने सहयोग किया.
ये भी पढ़ें: कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित किशोरी का यौन शोषण, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
कोविड सेंटर में इस तरह की घटनाएं साबित करती है कि अस्पतालों में महिला सुरक्षा को लेकर किस तरह की कमजोर व्यवस्था की गई है. ये दोनों घटनाएं बेहद की खौफनाक है, महिलाएं अस्पताल तक में सुरक्षित नहीं रही है. कोरोना वायरस जैसी बीमारी के बीच भी महिलाओं के साथ अपराध नहीं रुक रहा है.
Source : News Nation Bureau