कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित किशोरी का यौन शोषण, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

कोविड सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा है. मैदान गढ़ी स्थित एक कोविड सेंटर में 15 साल की कोरोना पॉजिटिव लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोविड सेंटर में ही भर्ती संक्रमित दो युवकों पर आरोप लगाते हुए मैदानगढ़ी

कोविड सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा है. मैदान गढ़ी स्थित एक कोविड सेंटर में 15 साल की कोरोना पॉजिटिव लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोविड सेंटर में ही भर्ती संक्रमित दो युवकों पर आरोप लगाते हुए मैदानगढ़ी

author-image
Kuldeep Singh
New Update
rape

कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित किशोरी का यौन शोषण( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

कोविड सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा है. मैदान गढ़ी स्थित एक कोविड सेंटर में 15 साल की कोरोना पॉजिटिव लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोविड सेंटर में ही भर्ती संक्रमित दो युवकों पर आरोप लगाते हुए मैदानगढ़ी थाने में शिकायत दी है. आरोप है कि एक युवक ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया, जबकि दूसरे ने सहयोग किया. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने दावा किया है कि दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि सूत्रों का कहना है कि जब तक युवक कोरोना निगेटिव नहीं हो जाते हैं तब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बालिग था मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे का साथी प्रभात, फर्जी थी टीसी

जानकारी के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में कोविड सेंटर बनाया गया है. इसकी देखरेख देखरेख का जिम्मेदारी आईटीबीपी के पास है. 15 साल की एक लड़की को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहीं पर 18-19 साल के दोनों युवक भी संक्रमित होने के बाद से भर्ती हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 14 जुलाई को एक आरोपी ने सुनसान जगह ले जाकर किशोरी के साथ यौन शोषण किया.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: क्या होगा पायलट गुट का भविष्य, हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

पीड़िता का आरोप है कि उसे घटना के बाद धमकी भी दी गई. शिकायत के बाद किशोरी को दूसरे कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। वहीं, आरोपियों को भी वहां से किसी दूसरे सेंटर में भेजा गया है. इतने कड़े सुरक्षा इंतजाम के बाद भी आरोपियों ने कैसे वारदात को अंजाम दिया. पूरे कोविड सेंटर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. उनकी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Delhi Covid Care Center covid centre rape
Advertisment