logo-image

उत्तर प्रदेश के जालौन में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जालौन में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी गई है.

Updated on: 14 Sep 2019, 08:39 AM

जालौन:

उत्तर प्रदेश के जालौन में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी गई है. यह प्रतिमा जिले के श्री गांधी इंटर कॉलेज में स्थापित थी. बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ बर्बरता की, जिसके कारण प्रतिमा से बापू का सिर टूटकर अलग गिर गया. इस घटना के बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 4 दशक पुराने इस कानून को उत्तर प्रदेश सरकार ने किया खत्म, अब मंत्रियों को खुद करना होगा ये काम

महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने बापू की नई प्रतिमा लगाने और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः  गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा वाराणसी, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

इस घटना पर जालौन के एडिशनल एसपी अवधेश सिंह का कहना है कि महात्मा गांधी की मूर्ति को फिर से स्थापित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच की जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह वीडियो देखेंः