नोएडा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सहित सात लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने थाना बीटा- दो में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सहित सात लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने थाना बीटा- दो में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सहित सात लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने थाना बीटा- दो में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में कपड़े का व्यापार करने वाले योगेश गुप्ता ने थाना बीटा -दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने अपने साथी परविंदर भाटी निवासी गांव लुक्सर तथा अरविंद, प्रदीप सिंह, महकार सिंह व सोनू भाटी के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत उन्हें गांव लुक्सर में लाखों रुपए कीमत की जमीन दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः फिर कोई बड़ी साजिश रच रहा पाकिस्तान, आतंकियों को मिले भारत में घुसपैठ के ऑर्डर

रिपोर्ट में आरोप है कि इन लोगों ने वादा किया कि कृषि की जमीन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कमर्शियल यूज़ के लिए ट्रांसफर करवा कर देंगे. उपायुक्त ने बताया कि आरोप है कि वीरेंद्र गुड्डू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत उक्त जमीन को किसी और को बेच दी. जब वह मौके पर गए तो उक्त जमीन पर किसी और व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में फॉरवर्ड पोस्ट पर अपाचे की हुंकार, वायुसेना ने दिखाया दम

वहीं इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू का कहना है कि उनके खिलाफ यह राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि वह सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ पूरे प्रदेश में जोर-शोर से आवाज उठा रहे हैं. इसी वजह से सत्ता में बैठे लोग उन्हें बेवजह परेशान करने के लिए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. कांग्रेस नेता के अनुसार इस पूरे प्रकरण में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है.

Source : News Nation Bureau

congress
      
Advertisment