सबसे बड़े हॉटस्पॉट आगरा में 87 फीसद मरीज ठीक, कोरोना वायरस का प्रसार धीमा

छह नए मामलों के साथ मंगलवार देर शाम तक आगरा में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की संख्या 870 थी। वहीं शहर में 87.47 प्रतिशत की रिकवरी दर देखी जा रही है, जिससे प्रशासन को काफी राहत मिली है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Covid 19

सबसे बड़े हॉटस्पॉट आगरा में 87 फीसद मरीज ठीक, वायरस का प्रसार धीमा( Photo Credit : फाइल फोटो)

छह नए मामलों के साथ मंगलवार देर शाम तक आगरा में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की संख्या 870 थी। वहीं शहर में 87.47 प्रतिशत की रिकवरी दर देखी जा रही है, जिससे प्रशासन को काफी राहत मिली है. कोविड-19 रोगियों के दैनिक नए मामले लगातार ग्यारह दिनों से दस से कम आ रहे हैं. सोमवार को, सात नए मामले थे. अब तक में सबसे ज्यादा दैनिक मामलों की संख्या 3 मई को 54 थी और तब से शहर में ठीक होने वाले मरीजों की दर में लगातार सुधार हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा में सफूरा जरगर की भूमिका है बड़ी, न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ी

जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कहा कि अब तक 761 मरीज ठीक हुए और घर लौट गए. उन्होंने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 76 थी. वहीं अब तक कुल 12 हजार 384 नमूने एकत्र किए जा चुके हैं. पड़ोसी शहर फिरोजाबाद में आठ नए मामले सामने आए और मथुरा में सात नए पॉजिटिव मामले सामने आए.

यह भी पढ़ेंः भारत और चीन के बीच आज युद्ध हुआ तो किसका पलड़ा रहेगा भारी, यहां जानें

इस बीच यहां पारा 46.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञानी ने कहा, गर्मी की लहर शनिवार तक जारी रह सकती है. बढ़ते तापमान ने न केवल तनाव को बढ़ा दिया है, बल्कि शहर के पानी के संकट को भी बढ़ा दिया है. मंगलवार की देर शाम तक आधे शहर में बिजली नहीं थी, इसके पीछे बढ़ी हुई मांग और तकनीकी खराबी दोनों जिम्मेदार थे.

Source : News Nation Bureau

agra corona-virus covid-19
      
Advertisment