भारत और चीन के बीच आज युद्ध (Indo-China War) हुआ तो किसका पलड़ा रहेगा भारी, यहां जानें

पूर्वी लद्दाख़ में इन दिनों भारत और चीन की सेना आमने-सामने हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तो अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को भी बोल दिया है. भारत भी चीन की की नापाक चाल से सतर्क है और सामरिक तैयारी पर फोकस किया जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
india china story

भारत और चीन के बीच आज युद्ध हुआ तो किसका पलड़ा रहेगा भारी, यहां जानें( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्वी लद्दाख़ में इन दिनों भारत और चीन की सेना आमने-सामने हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तो अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को भी बोल दिया है. भारत भी चीन की की नापाक चाल से सतर्क है और सामरिक तैयारी पर फोकस किया जा रहा है. एक दिन पहले ही भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (NSA), सीडीएस जनरल विपिन रावत के अलावा तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से चीन के खिलाफ तैयारी का ब्लूप्रिंट लिया. आइये जानते हैं कि अगर आज भारत और चीन के बीच लड़ाई हुई तो किसका पलड़ा भारी पड़ेगा.

Advertisment

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटीजिक स्टडीज की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन के पास सबसे ज़्यादा 22,85,000 लड़ाकू सैनिक हैं. भारत के पास यह संख्या 13,25,000 है. चीन के पास 1,669 लड़ाकू विमान हैं, जिनमें जे-11, जे-10, सुखोई-30 और जेएच-7 जैसे फाइटर प्लेन शामिल हैं. वहीं भारत के पास करीब 1,380 लड़ाकू विमान हैं. भारत के बेड़े में सुखोई, मिराज, मिग-29, मिग-27, मिग-21 और जगुआर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसने और क्यों कहा मूर्ख 

चीन के पास 13 हज़ार किलोमीटर रेंज वाली डांग फेंग-5 और इसी सीरीज की दूसरी मिसाइलें हैं तो भारतीय सेना के बेड़े में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी, आकाश और नाग जैसे मिसाइल हैं. ब्रह्मोस की तकनीक सबसे आधुनिक है और इसे 5 मिनट में दागने के लिए तैयार किया जा सकता है. चीन के पास 75 युद्धपोत हैं, तो भारत के पास 27. चीन के पास 150 से 200 परमाणु हथियार हैं तो भारत के पास 50 से 90 परमाणु हथियार हैं.

Source : News Nation Bureau

INDIA east ladakh War Indo-China Relation china Xi Jinping PM Narendra Modi
      
Advertisment