आगरा मंडल के चार जिलों में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में आगरा में कोविड-19 (Covid 19) के आठ नए मामलों और एक की मौत होने की पुष्टि हुई है. यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा अब 1,124 तक पहुंच गया है. इनमें से 914 को रिकवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या अब 137 है. शुक्रवार को सांस लेने की बीमारी से पीड़ित एक 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. मैनपुरी जिले में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है, पिछले तीन दिनों में 44 मामले जोड़े गए हैं. दूसरी ओर मथुरा में एक वृद्ध महिला की मौत के साथ 11 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जबकि फिरोजाबाद में आठ नए मामलों के साथ यहां मरीजों की संख्या 447 तक पहुंच गई है. आगरा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने सांस की समस्याओं से पीड़ित लोगों की पहचान करने के लिए सभी हॉटस्पॉट की जांच करने के निर्णय लिए हैं. एक रणनीति के हिस्से के रूप में वरिष्ठ नागरिकों के इस समूह पर निगाहें बनी रहेंगी.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं वोकेशनल रिजल्ट 2020, CGBSE Vocational Result 2020, CG Board 12th VOC Results
817 नए मरीजों को साथ संक्रमितों की संख्या 16,602 हो गई
वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 817 नए मरीजों को साथ संक्रमितों की संख्या 16,602 हो गई. इस संक्रमण से अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 9995 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी संक्रमितों के जिलावार आंकड़े इस तरह हैं- नोएडा 151, कानपुर 46, गाजियाबाद 36, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अलीगढ़ 27, सहारनपुर 26, लखनऊ 23, मुजफ्फरनगर 21, सुल्तानपुर और गाजीपुर 20-20, मथुरा 19, बदायूं 18, वाराणसी 17, रामपुर 16, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी 15-15, इटावा व शाहजहांपुर 14-14, जौनपुर, अमरोहा 13-13, पीलीभीत 11, चित्रकूट, उन्नाव 10-10, बस्ती, गोरखपुर 9-9, मेरठ, बरेली, मिर्जापुर, बागपत, 8-8, अमेठी, लखीमपुर खीरी 7-7, देवरिया, फतेहपुर, कन्नौज, जालौन, फरु खाबाद, औरैया 6-6, शामली 5, बाराबंकी, अयोध्या, हाथरस झांसी 4-4, आजमगढ़, रायबरेली गोंडा, महाराजगंज, कासगंज 3-3, संतकबीरनगर, हरदोई, चंदौली, कानपुर देहात 2-2 और मुरादाबाद, आंबेडकर नगर, सीतापुर, एटा, मऊ , हमीरपुर में एक-एक मरीज चिन्हित किया गया है.
यह भी पढ़ें- एक्वा मेट्रो लाइन का सेक्टर 50 पिंक मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडरों को समर्पित, मिलेंगे सुविधा और रोजगार
4500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये से 2500 रुपये तक ही ले सकेंगे
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी लैब अब कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने के एवज में 4500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये से 2500 रुपये तक ही ले सकेंगे. यदि लैब के अधिकारी स्वयं किसी व्यक्ति के पास जाकर जांच के लिए नमूने लेते हैं, ऐसी स्थिति में अधिकतम 2500 रुपये और व्यक्ति स्वयं ही जांच के लिए लैब आता है, तो उसको 2000 रुपये देने होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 817 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव इन्फेक्शन की संख्या 6092 है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में कुल 17 हजार 221 सैंपल की जांच हुई. आरोग्य सेतु एप का उपयोग करते हुए अब तक 86 हजार 889 लोगों को कॉल कर उन्हें सावधान किया गया है.