Advertisment

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं वोकेशनल रिजल्ट 2021, CGBSE Vocational Result 2021, CG Board 12th VOC Results

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं वोकेशनल रिजल्ट 2021 CGBSE Vocational Result 2021, CG Board 12th VOC Results

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
CGBSE Board Results 2021

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2021, cgbse.nic.in( Photo Credit : News State)

Advertisment

Chhattisgarh Board (CGBSE) 12th Intermediate Results 2021, cgbse.org: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा और वोकेशनल सब्जेक्ट (Vocational Subjects) परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर या छत्तीसगढ़ बोर्ड करता है. Chhattisgarh Board of Secondary Education की दसवीं और बारहवीं (CGBSE class 10th and 12th Exam) की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र सम्मिलित होते हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड सचिव के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 03 मई 2021 से शुरू होकर 24 मई 2021 तक चलेंगी. दूसरी ओर, प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी हैं और सभी स्‍कूलों को निर्देश दिया गया है कि 10 मार्च 2021 तक अपने यहां प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी करा लें. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल इन प्रायोगिक परीक्षाओं को दो से तीन पालियों में संपन्न कराएंगे जिससे की बच्चों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते समय कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन भी अनिवार्य कर दिया है. जिसके मुताबिक परीक्षा के समय सामाजिक दूरी रखते हुए सभी बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सभी स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का दिशा-निर्देश भी दिया गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि जो भी स्कूल इन दिशा-निर्देशों का पालन गंभीरता से नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

2020 की बोर्ड परीक्षा 
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 26 मार्च 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी थी और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी. जबकि पिछले साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 के बीच कराई गई थीं.

पिछले साल दो बार स्‍थगित हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं दो बार स्‍थगित हुई थीं. सबसे पहले मुख्य शेड्यूल के दौरान होने वाली 21 मार्च से 31 मार्च तक की सभी परीक्षाएं देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दीं गई थीं. इसके बाद फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था. लेकिन लॉकडाउन बढ़ने से बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को टाल दिया था. इस प्रकार छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षाएं दो बार कैंसिल हुईं और तीसरी बार में सीजीबीएसई ने परीक्षा न कराने का ही निर्णय सुना दिया. हालांकि परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी.

कैसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट- results6.cgbse.net पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

2019 की बोर्ड परीक्षा 

पिछली बार (2019) में बारहवीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं जबकि परीक्षा का परिणाम या रिजल्ट CGBSE 12th Result 2019) 10 May 2019 को घोषित किया गया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5th March – 28th March तक जबकि 12वीं की परीक्षा 7th March – 2nd April के बीच आयोजित की जाएंगी. वर्ष 2019 की परीक्षा में कुल 6 लाख छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें 12वीं या इंटरमीडिएट में करीब 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. 

State Name, Exam Date and Result Date Details

                 Board Name                         Exam Date      Result Date
Chhattisgarh Board 10th Exam        15th April – 01 May 2021  -----------
Chhattisgarh Board 12th Exam        3rd May – 24th May 2021  -----------

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Chhattisgarh board 12th result analysis-Icluding Vocational Subjects)

Important Information About CGBSE 2019 10th Results 

  • इस बार (2019) छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा 78.45 फीसदी रहा.
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वी में योगेंद्र वर्मा-मुंगेली से टॉप किया है.
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 22 छात्र मेरिट में आए हैं.
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कुल 77.70% लड़कियां पास हुई हैं वहीं 68.25% लड़के पास हुए हैं।

बोनस अंक का लेखा-जोखा-

  • शिक्षणत्तेर गतिविधियों में दक्षता प्राप्त परीक्षार्थियों को परीक्षा में बोनस अंक दिए गए. 2019 में 10वीं के 1859, 12वीं के 1487 और 12वीं व्यावसायिक के 14 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिए गए.
  • व्यावसायिक स्ट्रीम (Vocational) में 1944 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 1931 सामने आया जिसमें से 1904 पास हो सके. पास प्रतिशत 98.8% है जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक है. 2018 में यह 94.3% था.
  • मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2019 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2019 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

इस साल नकल के मामलों में भी कमी आई-

  • 2019 में 10वीं की परीक्षा में 33 और 12वीं की परीक्षा में कुल 64 नकल के प्रकरण दर्ज हुए.
  • इसके विपरीत पिछले साल यानी 2018 में कुल 73 नकल के प्रकरण दर्ज हुए थे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के बारे में (About Chhattisgarh Board)

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education-CGBSE) का परीक्षा संचालन करता है. यह बोर्ड राज्य बनने के बाद 2001 में अस्तित्व में आया था. 2002 में बोर्ड सबसे पहले 12वीं का परीक्षा आयोजन किया था. राज्य में स्कूली शिक्षा को व्यवस्थित करने का जिम्मेदारी बोर्ड के पास होती है.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh Board 12th Vocational Result Cg Board Vocational Result Cg Board 12th Voc Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment