8 दिन के मासूम बच्चे ने जीती कोरोना वायरस से जंग, अस्पताल से लौटा घर

जंग जीते वो ही सिकंदर, जी हां! यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये साबित किया है एक 8 दिन के मासूम बच्चे ने, जिसने अस्पताल में महामारी से जंग लड़ी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ghaziabad

8 दिन के मासूम बच्चे ने जीती कोरोना वायरस से जंग, अस्पताल से लौटा घर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जंग जीते वो ही सिकंदर, जी हां! यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये साबित किया है एक 8 दिन के मासूम बच्चे ने, जिसने अस्पताल में महामारी से जंग लड़ी और अब अस्पताल से कोरोना से जंग जीत कोरोना योद्धा बन गया है. जहां देशभर से कोरोनावायरस (Corona Virus) को लेकर नेगेटिव खबरें ही आ रही हैं. इस बीच यह अच्छी खबर राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) से सामने आई है. यहां महज 8 दिन के बच्चे को कोरोनावायरस से जंग लड़ते हुए एक निजी अस्पताल में देखा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 1 मई से युवाओं के वैक्सीनेशन पर ग्रहण, कई राज्यों ने टाला टीकाकरण  

यशोदा अस्पताल में इस मासूम को भर्ती कराया गया था.  उस वक्त इसकी सांसें बहुत तेज चल रही थी और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. बच्चा बहुत सुस्त नजर आ रहा था. जिसके बाद डॉक्टरों ने इस बच्चे का इलाज शुरू किया और सांस लेने की प्रक्रिया और स्क्वायड की मदद से बच्चे को ठीक किया. जिसके बाद बच्चे ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली. अब बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद परिवार के साथ-साथ हॉस्पिटल भी इस जीत की खुशी मना रहा है. महामारी से जीत के बाद बुधवार को इस बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिसे परिवार उसे घर वापस लेकर गया.

यह भी पढ़ें: LIVE: कोविड के बीच पहले दिन वैक्सीन के लिए कोविन ऐप पर 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन 

गौरतलब है कि पूरे देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर हर रोज ही अपना रौद्र रूप दिखा रही है. दिनों दिन कोरोना से हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में बुधवार को 29,824 नए मरीज मिले, जबकि 266 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इन दिनों तीन लाख 41 एक्टिव केस हैं. 2,46,169 लोग घर पर अपना इलाज करा रहा हैं, यानि होम आइसोलेशन में हैं. 7,157 संक्रमित लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और बाकी संक्रमित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रदेश में अब तक 8,70,864 लोग संक्रमण बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • 8 दिन का बच्चा बना कोरोना योद्धा
  • मासूम बच्चे ने जीती कोरोना से जंग
  • अस्पताल से ठीक होकर घर लौटा
गाजियाबाद Corona Warrior corona-virus Ghaziabad Corona virus कोरोनावायरस
      
Advertisment