मुजफ्फरनगर में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में बुढाना पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

मुजफ्फरनगर में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढाना पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग कुछ घंटों के लिए लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने उसने तलाशना शुरू किया. शुक्रवार की देर रात वह पास के एक घर की छत पर बेहोश की हालत में खून से लथपथ मिली थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : यूपी में नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत युवती ने दर्ज कराई FIR

सर्कल अधिकारी (सीओ) गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने कहा, दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (सामूहिक दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार

नाबालिग के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी बच्ची को पास के एक घर में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि वे उसे अचेत अवस्था में घर की छत पर छोड़ गए. पीड़िता का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

up rape news मुजफ्फरनगर रेप दुष्कर्म क्राइम न्यूज Muzaffarnagar News Uttar Pradesh rape NEWS Muzaffarnagar
      
Advertisment