/newsnation/media/media_files/2025/11/10/geyser-blast-2025-11-10-18-55-55.jpg)
गीजर ब्लास्ट Photograph: (Freepik)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के शिवाजीपुरम कॉलोनी में रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा मानवी सिंह, जो कक्षा 6 की छात्रा थी, की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब वह नहाने के लिए बाथरूम में गई और वहां गैस गीजर चालू था.
अंदर का नजारा देख हैरान
घटना के मुताबिक, मानवी सुबह करीब 11:30 बजे नहाने गई थी, लेकिन करीब एक घंटे तक बाहर नहीं आई. जब मां नीतू सिंह को शक हुआ तो उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद प्लंबर को बुलाया गया, जिसने काफी कोशिशों के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए मानवी बेसुध हालत में फर्श पर पड़ी थी.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
परिवार ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची की मौत दम घुटने से काफी पहले ही हो चुकी थी. डॉक्टरों के अनुसार, बंद बाथरूम में गैस गीजर चलने से ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है. यह गैस बिना गंध और रंग की होती है, जिससे व्यक्ति को पता भी नहीं चलता और धीरे-धीरे दम घुटने लगता है.
पिता हैं सेना में
जानकारी के मुताबिक, मानवी के पिता देवेंद्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में जैसलमेर में तैनात हैं. मानवी अपनी मां नीतू सिंह, जो एक शिक्षिका हैं, और छोटे भाई आरव के साथ अलीगढ़ में रहती थी. परिवार पर यह हादसा आसमान से गिरी बिजली की तरह टूटा है, क्योंकि दो दिन पहले ही मानवी का जन्मदिन मनाया गया था.
ये भी पढ़ें- 20 साल की लड़की ने अनुपमा परमेश्वरन को ऑनलाइन किया हैरेस, सच्चाई सामने आने पर एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us