69000 Shikshak bharti: शिक्षक भर्ती के लिए जिला आवंटन जारी

सोमवार को रात 10 बजे 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जिला आवंटन जारी किया गया. आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर यह सूची जारी की गई. बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार दोपहर में ही 75 जिलों की लिस्ट जारी करने की तैयारी की थी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
delhi government school teachers

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोमवार को रात 10 बजे 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जिला आवंटन जारी किया गया. आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर यह सूची जारी की गई. बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार दोपहर में ही 75 जिलों की लिस्ट जारी करने की तैयारी की थी. लेकिन उत्तरमाला से जुड़े विवाद की सुनवाई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होने के कारण इसे जारी नहीं किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज ही के दिन किया गया था क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का राजतिलक, जानें आज का इतिहास

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी हाईकोर्ट के आदेस का इंतजार कर रहे थे. अधिकारी लिस्ट जारी करने से पहले आश्वस्त होना चाहते थे कि कही भर्ती को सथगित तो नहीं कर दिया गया. शाम को जब कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया तो उसके बाद लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई.

यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद अब इबोला वायरस ने दी दस्तक, इस देश में 5 की मौत

इसी सूची के आधार पर अभ्यर्थी जिलों में 3 से 6 जून तक काउंसिलिंग कराएंगे. इस संबंध में मंगलवार को महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद सभी बीएसए से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं. आवंटन सूची में 69000 पदों के सापेक्ष 67,867 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या में नहीं मिलने के कारण इ व4ग के लिए 1133 पद खाली रह गए.

corona-virus covid-19 Sikshak Bharti
      
Advertisment