Advertisment

उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 507 मौतें, 16602 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 817 नए मरीजों को साथ संक्रमितों की संख्या 16,602 हो गई. इस संक्रमण से अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 9995 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 817 नए मरीजों को साथ संक्रमितों की संख्या 16,602 हो गई. इस संक्रमण से अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 9995 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी संक्रमितों के जिलावार आंकड़े इस तरह हैं- नोएडा 151, कानपुर 46, गाजियाबाद 36, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अलीगढ़ 27, सहारनपुर 26, लखनऊ 23, मुजफ्फरनगर 21, सुल्तानपुर और गाजीपुर 20-20, मथुरा 19, बदायूं 18, वाराणसी 17, रामपुर 16, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी 15-15, इटावा व शाहजहांपुर 14-14, जौनपुर, अमरोहा 13-13, पीलीभीत 11, चित्रकूट, उन्नाव 10-10, बस्ती, गोरखपुर 9-9, मेरठ, बरेली, मिर्जापुर, बागपत, 8-8, अमेठी, लखीमपुर खीरी 7-7, देवरिया, फतेहपुर, कन्नौज, जालौन, फरु खाबाद, औरैया 6-6, शामली 5, बाराबंकी, अयोध्या, हाथरस झांसी 4-4, आजमगढ़, रायबरेली गोंडा, महाराजगंज, कासगंज 3-3, संतकबीरनगर, हरदोई, चंदौली, कानपुर देहात 2-2 और मुरादाबाद, आंबेडकर नगर, सीतापुर, एटा, मऊ , हमीरपुर में एक-एक मरीज चिन्हित किया गया है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा जमीन चीन की थी तो क्यों मारे गए हमारे सैनिक 

 4500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये से 2500 रुपये तक ही ले सकेंगे

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी लैब अब कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने के एवज में 4500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये से 2500 रुपये तक ही ले सकेंगे. यदि लैब के अधिकारी स्वयं किसी व्यक्ति के पास जाकर जांच के लिए नमूने लेते हैं, ऐसी स्थिति में अधिकतम 2500 रुपये और व्यक्ति स्वयं ही जांच के लिए लैब आता है, तो उसको 2000 रुपये देने होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 817 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव इन्फेक्शन की संख्या 6092 है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में कुल 17 हजार 221 सैंपल की जांच हुई. आरोग्य सेतु एप का उपयोग करते हुए अब तक 86 हजार 889 लोगों को कॉल कर उन्हें सावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें- एक्वा मेट्रो लाइन का सेक्टर 50 पिंक मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडरों को समर्पित, मिलेंगे सुविधा और रोजगार

1144 श्रमिकों और कामगारों के सैंपल लेकर उनकी जांच की गई

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अब तक 17 लाख 54 हजार 920 कामगारों और श्रमिकों के घर जा कर उनका हालचाल लिया गया है. इनमें से 1522 लोगों में लक्षण देखे गए हैं. इसके आधार पर 1144 श्रमिकों और कामगारों के सैंपल लेकर उनकी जांच की गई, जिसमें से 185 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 959 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सर्विलांस का कार्य लगातार चल रहा है और अब तक 19 हजार 189 इलाकों में सर्विलांस का कार्य हुआ है, जिनमें 97 लाख 33 हजार 508 घरों का सर्विलांस अभी तक किया गया है. इन घरों में 4 करोड़ 96 लाख 85 हजार 930 लोग रहते हैं.

death Infection Uttar Pradesh corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment