/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/26/rahul-gadhi-2605-12.jpg)
राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में 15-16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद से विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर पूछा कि हमारे सैनिक क्यों मारे गए.
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
यह भी पढ़ेंः हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे: IAF चीफ आरकेएस भदौरिया
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रमण के बाद भारतीय क्षेत्र को आत्मसमर्पित कर दिया। यदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए?’ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री पर निशाना साथ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि जब चीन के साथ इतने दिनों से विवाद चल रहा था तो सैनिकों को निहत्था क्यों भेजा गया.
यह भी पढ़ेंः पी. चिदंबरम ने साधा PM मोदी पर निशाना, पूछा क्या चीन को दे दी है क्लीन चिट
चिदंबरम ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साथा. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने चीन के साथ कोई समझौता कर लिया है. आखिर चीन के इस दुस्साहस के बाद भी उसे जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा.
PM said there is no foreigner (meaning Chinese) in Indian territory. If this is true, what was the fuss about May 5-6? Why was there a fight between troops on June 16-17? Why did India lose 20 lives?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 20, 2020
Source : News Nation Bureau