New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/30/chidambaram-40.jpg)
पींं. चिदंबरम( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पींं. चिदंबरम( Photo Credit : फाइल फोटो)
चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक भिड़ंत के मामले में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साथा. पी. चिदंबरम ने पुछा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारतीय सरजमीं पर कोई विदेशी (चीन) नहीं आया. क्या यह सही है. तो फिर 5 और 6 मई को क्या हुआ था. 16 और 17 जून को दोनों देशों के सैनिकों की बीच हिंसक झड़प क्यों हुई. कैसे भारत के 20 सैनिक शहीद हुए.
यह भी पढ़ेंः चीन के विरोध में पूरी तरह से उतरा CAIT, महाराष्ट्र सरकार से की ये बड़ी मांग
चिदंबरम ने पूछा कि अगर दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद ही नहीं था तो दोनों देशों के बीच 6 जून को कमांडर स्तर की बातचीत क्यों की गई.
PM said there is no foreigner (meaning Chinese) in Indian territory. If this is true, what was the fuss about May 5-6? Why was there a fight between troops on June 16-17? Why did India lose 20 lives?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 20, 2020
चिदंबरम ने सवाल किया कि अगर किसी चीनी सैनिक ने एलएसी पार नहीं थी तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह बयान क्यों दिया कि भारत ने बचाव में कार्रवाई की. अगर दोनों देशों के बीच किसी तरह की कोई विवाद ही नहीं तो क्यों दोनों देशों की सेनाओं को जमावड़ा लग रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दे दी है. अगर ऐसा है तो चीन के साथ क्या समझौता किया गया है. मेजर जनरल ने चीन से क्या समझौता किया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार, 5 दिन में बढ़े 10 हजार केस
If there was no intrusion by Chinese troops at all, what did the Corps Commanders talk about on June 6? Was it about the weather?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 20, 2020
Source : News Nation Bureau