UP : अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, संपत्ति विवाद में भांजे ने रेत दिया गला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और 3 बच्ची की हत्या की गई और सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और 3 बच्ची की हत्या की गई और सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Ayodhya Police

अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, भांजे ने रेत डाला गला( Photo Credit : Ayodhya Police (Twitter))

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और 3 बच्ची की हत्या की गई और सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. शनिवार देर रात में इन लोगों को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया. मृतकों में अयोध्या के निसारु गांव के रहने वाले राकेश कुमार और उनकी पत्नी ज्योति के अलावा दोनों के तीन बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अयोध्या के आलाधिकारी भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : हत्या का आरोपी फरार पहलवान सुशील गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट 

इस हत्याकांड का आरोप दंपति के भांजे पर लगा है. बताया जाता है कि नवासे की जमीन को लेकर भांजे का मामा के साथ काफी दिनों से विवाद था. शनिवार देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश और मामी ज्योति समेत उनके तीनों बच्चों की हत्या कर दी. आरोपी ने धारदार हथियार से पांचों का गला रेत डाला और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सुबह जब ग्रामीणों की इसकी जानकारी मिली तो पूरे गांव में दहशत फैल गई. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो ग और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.

इसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की. साथ ही समूचे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी. जिसके बाद अयोध्या रेंज के आई संजीव गुप्ता और एसएसपी शैलेश पांडेय मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना का शीघ्र अनावरण कराने के लिए 5 टीमें गठित कीं. साथ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : वाराणसी के बीएचयू में ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 5 लोगों की हत्या का आरोप उनके भांजे पर लगा है. भांजा अपने मामा साथ एक ही मकान में रहता था. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बातों का आधार पर प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद सामने आया है. एसएसपी ने कहा कि आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ कर रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और फिर जांच के बाद कार्रवाई होगी. जांच में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • यूपी के अयोध्या में सनसनीखेज वारदात
  • 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या
  • संपत्ति के विवाद में भांजे ने रेत दिया गला
Ayodhya ayodhya police Ayodhya Murder अयोध्या हत्याकांड
      
Advertisment