लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक लखनऊ में 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. 29 मई को लखनऊ में 18 नए मरीज आए थे जिसके बाद मरीजों की संख्या 366 हो गई. जिसमें 290 मरीजों का इलाज हो चुका है. 30 मई को लखनऊ में 4 नए मरीज आए थे जिसके बाद मरीजों की संख्या 370 हो गई. जिसमें 296 मरीजों का इलाज हो चुका है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर
31 मई को लखनऊ में 16 नए मरीज आए थे जिसके बाद मरीजों की संख्या 386 हो गई. जिसमें 300 मरीजों का इलाज हो चुका है. वहीं आज एक जून को 6 सैंपल अभी तक लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए हैं आज शाम तक पूरे आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी किया जाएगा.
UP में 8075 मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. रविवार को 378 नए मरीज सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8075 हो गई है. वायरस से संक्रमित 217 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4843 लोग ठीक भी हो चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 882, मेरठ में 437, नोएडा में 457, लखनऊ में 386, कानपुर शहर में 369, गजियाबाद में 328, सहारनपुर में 258, फिरोजाबाद में 273, मुरादाबाद में 227, वाराणसी में 189, रामपुर में 178, जौनपुर में 182, बस्ती में 174, बाराबंकी में 156, अलीगढ़ में 154, हापुड़ में 148, अमेठी में 146, बुलंदशहर में 121, अयोध्या में 113, सिद्धार्थ नगर में 114, गाजीपुर में 123, बिजनौर में 100, प्रयागराज में 92, आजमगढ़ में 95, संभल में 101, बहराइच में 85, सुल्तानपुर में 88, संत कबीर नगर में 82, प्रतापगढ़ में 78, गोरखपुर में 80, मथुरा में 77, मुजफ्फरनगर में 75, देवरिया में 92, रायबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 68, गोंडा में 63, अंबेडकर नगर में 62, अमरोहा में 61, कन्नौज में 59, बरेली में 56, महराजगंज में 51, इटावा में 50, हरदोई में 50, फतेहपुर में 51, कौशांबी में 48, पीलीभीत में 46, शामली में 46 और बलिया में 50 लोग संक्रमित हैं.
Source : News Nation Bureau