उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. देर रात तक भी गाजियाबाद के अधिकारी कोरोना अपडेट जारी नहीं कर पाए. लखनऊ से जारी आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ. नए मामलों के बाद गाजियाबाद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 169 पहुंच चुकी है. नए मामलों में 11 केस खोड़ा में सामने आए हैं. खोड़ा में अब तक 25 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः 17 मई के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहाल कर सकती है अरविंद केजरीवाल सरकार
दूसरी तरफ नोएडा में कोरोना संभावित गर्भवती महिलाओं के जिला अस्पताल में भर्ती होने से स्टाफ़ ने नाराजगी जताई है. पूरे मामले में CMS की सफाई सामने आई है. CMS ने हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को समान्य बताया. वहीं ग्रेटर नोएडा में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं (Corona Pregnant Lady) ने बच्चों को जन्म दिया है. मां और बच्चे सब ठीक हैं. कोरोना संकट के बीच ऐसी तस्वीरें आपके चेहरे पर एक मुस्कान तो ले ही आती हैं. ग्रेटर नोएडा के GIMS हॉस्पिटल (Hospital) में 4 गर्भवती महिलाएं लाई गईं थीं.
यह भी पढ़ेंः तीन घंटे में बंगाल के लिए चला देंगे ट्रेन, ममता इजाजत तो दें: पीयूष गोयल
कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म
ये सभी कोरोना पॉजिटीव थीं. लेकिन अस्पताल और डॉक्टर्स ने हिम्मत नहीं हारी. सभी महिलाओं ने अस्पताल में स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. अब महिलाएं भी कोरोना से जंग जीत चुकी हैं. अब इन सभी महिलाओं और उनके बच्चों को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से 2 महिलाओं ने सर्जरी के जरिए जबकि 2 महिलाओं को नार्मल डिलीवरी हुई. ग्रेटर नोएडा के GIMS से आज 18 लोग डिस्चार्ज किए गए.
Source : News Nation Bureau