Advertisment

असदुद्दीन ओवैसी के कार पर फायरिंग मामले में 1 गिरफ्तार, ADG ने कहा-पुलिस को मिला अहम सुराग

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा.

author-image
Pradeep Singh
New Update
OWAISHI

असदुद्दीन ओवैसी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में यूपी पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा. हापुड़ के पिलखवा में छिजारसी टोल बैरियर के पास ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने इस घटना पर कहा कि एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बाद मामले पर पुलिस खुलासा करेगी.

यह भी पढ़ें: छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी की कार पर चलीं गोलियां, AIMIM चीफ ने किया ट्वीट

छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की घटना को लेकर हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने जानकारी दी है कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गईं हैं और  जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव के सिलसिले में जब ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे, तभी छिजारसी टोल प्लाजा पर उनके काफिले पर फायरिंग हुई. फायरिंग करने वाले तीन-चार की संख्या में थे, जो फरार हो गए. ओवैसी की कार पर बुलेट के भी निशान हैं. बताया जा रहा है कि काफिले की एक-दो गाड़ी पंक्चर हो गई है. फिलहाल, ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर सुनते ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है. काफिले के साथ चल रही दो गाड़ियां अब भी टोल पर मौजूद है.

 

Police got important clue ADG Prashant Kumar 1 arrested Owaisi car firing case asaduddin-owaisi
Advertisment
Advertisment
Advertisment