Tamil Nadu News: एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 31 लोगों की मौत, 45 घायल

तमिलनाडु के करूर में एक्टर और TVK प्रमुख विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया. रैली में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. दम घुटने से 31 लोगों की मौत हो गई.

तमिलनाडु के करूर में एक्टर और TVK प्रमुख विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया. रैली में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. दम घुटने से 31 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Vijay Rally

तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टर और TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) प्रमुख विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया. रैली में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. दम घुटने से 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े और एक बच्चा लापता बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद विजय ने तुरंत भाषण रोक दिया और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली कराने को कहा ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके.

Advertisment

सीएम स्टालिन की प्रतिक्रिया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना पर चिंता जताई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. दो मंत्री और स्थानीय विधायक अस्पताल में मौजूद रहकर घायलों की मदद कर रहे हैं. साथ ही जिला कलेक्टर को भीड़ में बेहोश हुए लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री को भी आपात सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

विजय को रोकना पड़ा भाषण

आपको बता दें कि स्थिति बिगड़ने पर विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा. उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने की अपील की. घटना के दौरान मेडिकल टीमों को तैनात किया गया और भीड़ में पानी की बोतलें बांटी गईं.

बच्ची लापता और विजय का दावा

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बीच एक 9 वर्षीय बच्ची लापता हो गई. विजय ने पुलिस और कार्यकर्ताओं से उसे ढूंढने की अपील की. इस दौरान विजय ने कहा कि आने वाले छह महीनों में तमिलनाडु की राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और सत्ता परिवर्तन होगा. यह रैली उनके 2026 विधानसभा चुनावों के अभियान का हिस्सा थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली BMW हादसे में आरोपी गगनप्रीत मक्कड़ को जमानत, कोर्ट ने इस बात को लेकर दी राहत

Tamil Nadu News In Hindi Tamil Nadu news state news State News Hindi Actor Vijay Rally Stampede
Advertisment