/newsnation/media/media_files/2025/09/27/vijay-rally-2025-09-27-21-20-30.jpg)
तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टर और TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) प्रमुख विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया. रैली में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. दम घुटने से 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े और एक बच्चा लापता बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद विजय ने तुरंत भाषण रोक दिया और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली कराने को कहा ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके.
Tamil Nadu BJP chief Nainar Nagenthran tweets, "The news of more than 30 people losing their lives in the stampede that occurred at a political meeting in Karur is shocking. I have requested the senior leaders of BJP Tamil Nadu to rush to the hospital and provide the necessary… pic.twitter.com/QK260kotuQ
— ANI (@ANI) September 27, 2025
सीएम स्टालिन की प्रतिक्रिया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना पर चिंता जताई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. दो मंत्री और स्थानीय विधायक अस्पताल में मौजूद रहकर घायलों की मदद कर रहे हैं. साथ ही जिला कलेक्टर को भीड़ में बेहोश हुए लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री को भी आपात सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
Tamil Nadu CMO - On the Karur stampede, Chief Minister MK Stalin says, "...I will personally visit Karur tonight to meet the families of the victims, to offer my condolences and also visit those receiving treatment in hospitals."
— ANI (@ANI) September 27, 2025
"On receiving the heartbreaking news that 36… pic.twitter.com/55M3wD0lBY
विजय को रोकना पड़ा भाषण
आपको बता दें कि स्थिति बिगड़ने पर विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा. उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने की अपील की. घटना के दौरान मेडिकल टीमों को तैनात किया गया और भीड़ में पानी की बोतलें बांटी गईं.
#WATCH | Tamil Nadu: A large number of people attended the campaign of TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) chief and actor Vijay in Karur
— ANI (@ANI) September 27, 2025
A stampede-like situation reportedly occurred here. Several people fainted and were taken to a nearby hospital. More details are awaited.… pic.twitter.com/4f2Gyrp0v5
बच्ची लापता और विजय का दावा
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बीच एक 9 वर्षीय बच्ची लापता हो गई. विजय ने पुलिस और कार्यकर्ताओं से उसे ढूंढने की अपील की. इस दौरान विजय ने कहा कि आने वाले छह महीनों में तमिलनाडु की राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और सत्ता परिवर्तन होगा. यह रैली उनके 2026 विधानसभा चुनावों के अभियान का हिस्सा थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली BMW हादसे में आरोपी गगनप्रीत मक्कड़ को जमानत, कोर्ट ने इस बात को लेकर दी राहत