UP: रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने के बाद अब ट्रेनों पर किया पथराव, महाबोधि और सीमांचल एक्सप्रेस को बनाया निशाना

Stones thrown at Train: उत्तर प्रदेश में ट्रेनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखने के बाद अब दो एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की खबर है. बताया जा रहा है कि रात के वक्त दोनों ट्रेनों पर पथराव किया गया.

Stones thrown at Train: उत्तर प्रदेश में ट्रेनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखने के बाद अब दो एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की खबर है. बताया जा रहा है कि रात के वक्त दोनों ट्रेनों पर पथराव किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train in UP

Stones thrown at Train: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल के दिनों में कई बार रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखने के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश में ट्रेनों पर पथराव करने की भी घटनाएं सामने आने लगी है. बताया जा रहा है कि राज्य में महाबोधि एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेनों पर कथित तौर पर पथराव किया गया, अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisment

कहां किया गया ट्रेनों पर पथराव

अधिकारी के मुताबिक, दोनों घटनाएं सोमवार रात को हुई. जब उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मीरजापुर और प्रयागराज जिलों में ट्रेनों पर पथराव किया गया. एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि नंत त्रिपाठी ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस के गार्ड ने ट्रेन पर पत्थर लगने की सूचना दी. त्रिपाठी ने बताया कि, "यह तब हुआ जब ट्रेन मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी."

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुरू हुई मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

शशि नंत त्रिपाठी के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, हालांकि घटनास्थल पर कोई संदिग्ध नहीं मिला. इसके अलावा सोमवार रात ही एक और घटना हुई ये घटना रात करीब 9.45 बजे घटी. इस दौरान दिल्ली से आ रही सीमांचल एक्सप्रेस पर भी पथराव किया गया.

ये भी पढ़ें: बाप रे! तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के बाद मिली ये चीज, भक्त के दावे से मचा हड़कंप

त्रिपाठी ने कहा, "प्रयागराज में यमुना ब्रिज (नैनी) के पास, एक यात्री ने पत्थर से चोट लगने की सूचना दी. ट्रेन के मिर्ज़ापुर पहुंचने पर यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया. आरपीएफ ने इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है." हालांकि घटना स्थल पर पहुंचे. आरपीएफ के जवानों को वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं की विस्तृत जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM योगी का यूपी में ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल चलाने वालों के लिए नया आदेश, करना होगा ये काम

ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश

बता दें कि हाल ही में कानपुर में दो बार ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई. इस दौरान आरोपियों ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख गए. गनीमत ये रही कि इन घटनाओं को लोको पायलट की सूझबूझ से टाल दिया गया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Latest UP News in Hindi up news in hindi Stone Pelting injured in stone pelting stone pelting on train
      
Advertisment