Rain Alert: देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rain Alert: देशभर से सितंबर में ही मानसून की वापसी हो गई, लेकिन अभी भी देश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते उन इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दरअसल, केरल और तमिलनाडु में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है.

Rain Alert: देशभर से सितंबर में ही मानसून की वापसी हो गई, लेकिन अभी भी देश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते उन इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दरअसल, केरल और तमिलनाडु में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert in Kerala and Tamil Nadu

देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (ANI)

Rain Alert: मानसून की वापसी के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. दक्षिण के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से केरल के 6 जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान, वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर लक्षद्वीप और तमिलनाडु में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Advertisment

केरल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राज्य के आठ जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि इडुक्की जिले में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाजे जलमग्न हो गए हैं.

मुल्लापेरियार बांध के दरवाजे खोले गए

भारी बारिश के बाद केरल के नेदुमकंदम, कमिली और कट्टाप्पाना में लोगों के घरों में पानी घुस गया. पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. सड़कें जलमग्न हो गईं. फिलहाल इलाके में बचाव अभियान जारी है. वहीं लोगों को घरों से निकालकर राहत शिविरों और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद मुल्लापेरियार बांध में पानी का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. केरल में हुई भारी बारिश का असर तमिलनाडु में भी देखने को मिल रहा है. वहीं तमिलनाडु में मुल्लापेरियार बांध के 13 गेट 100 सेंटीमीटर तक खोलने पड़ गए हैं. जिलाधिकारियों के मुताबिक, बांध से 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके अलावा 3 अन्य बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं.

उभान पर केरल की नदियां

भारी बारिश के चलते केरल में नदियां उफान पर हैं. केरल के एर्नाकुलम में रातभर भारी बारिश होती रही. जिसके चलते एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन के आसपास जलभराव हो गया. साथ ही आसपास की नदियां भी पूरे उफान पर पहुंच गईं. जिसके चलते जिलाधिकारियों ने नदियों के नजदीक रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. बाढ़ के चलते फसलें बर्बाद हो गई हैं. मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर तक मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: कैरेबियन में ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी को अमेरिका ने किया तबाह, ट्रंप बोले- मारे जाते 25,000 अमेरिकी

ये भी पढ़ें: Dhanteras Shopping: इस धनतेरस पर पिछली बार से 25% अधिक बिका सोना, कुल एक लाख करोड़ की हुई खरीदारी

tamil nadu rain Kerala rain Weather Forecast Weather Update Heavy Rain Alert Rain alert
Advertisment