मंदिर जाते वक्त 13 साल की मासूम बच्ची के साथ किया रेप, जहर खाकर दी जान

कर्नाटक से दिल दहला देनी वाली खबर आ रही है. 13 साल की फूल सी मासूम बच्ची ने रेप के बाद आत्महत्या कर ली. बच्ची घर से मंदिर जा रही थी. रास्ते में उसके साथ रेप किया गया. यह घटना उत्तरी कर्नाटक के एक गांव की है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
rape

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक से दिल दहला देनी वाली खबर आ रही है. 13 साल की फूल सी मासूम बच्ची ने रेप के बाद आत्महत्या कर ली. बच्ची घर से मंदिर जा रही थी. रास्ते में उसके साथ रेप किया गया. यह घटना उत्तरी कर्नाटक के एक गांव की है. पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बच्ची भगवान की पूजा करने मंदिर जा रही थी. बच्ची आठवीं कक्षा की छात्रा थी. घर आने के बाद बच्ची ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद उसने जहर खा लिया. हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- CAA के बाद राम मंदिर पर उगला ज़हर, किसके मोहरे बन गए मुनव्वर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया

मध्यम और भारी उद्योग मंत्री जदगीश शेटार ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया है. मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. साथ ही उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए. पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने को भी कहा. गांव के लोग दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

suicide death Poision rape
      
Advertisment