Advertisment

यौन शोषण के आरोपी लिंगायत मठ के संत मुरुगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने लिंगायत मठ (Lingayat Seer) के मठाधीश स्वामी शिवमूर्ति गुरुगा (Shivamurthy Murugha) को यौन शोषण के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Sant

यौन शोषण के आरोपी लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति गिरफ्तार( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कर्नाटक पुलिस ने लिंगायत मठ (Lingayat Seer) के मठाधीश स्वामी शिवमूर्ति गुरुगा (Shivamurthy Murugha) को यौन शोषण के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी POCSO एक्ट के तहत की गई है. इसके साथ ही उनके खिलाफ IPC की धारा 376 यानी बलात्कार का मामला भी दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले उनके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. पुलिस की कार्रवाई के बाद इन सबके बीच संत शिवमूर्ति गुरुगा ने दावा किया है कि उन पर लगाए गए आरोप पिछले लंबे वक्त से चली आ रही साजिश का हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इस पूरे मामले में बाइज्जत बरी होकर आएंगे. स्वामी शिवमूर्ति गुरुगा ने कहा कि हमने हमेशा ही कानून का पालन करते आए हैं और जांच में सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीः सीएम और एलजी के बीच तेज हुई जंग, विनय सक्सेना ने केजरीवाल पर किया बड़ा हमला

वार्डन रश्मि  को मिली जमानत
इससे पहले चित्रदुर्ग की एक स्थानीय अदालत ने पूर्व विधायक एस. के. बसवराज और उनकी पत्नी सौभाग्य को दुष्कर्म के प्रयास के मामले और चित्रदुर्ग ग्रामीण थाने में महिला छात्रावास की वार्डन रश्मि द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में जमानत दे दी है. पॉक्सो मामले की आरोपी रश्मि ने दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण और यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसने लिंगायत संत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शिकायत दर्ज कराई.  

Source : News Nation Bureau

shivamurthy murugha sharanaru arrest dr sri shivamurthy murugha sharanaru protection of children from sexual offences sexually abuse high school students pocso case againsy shivamurthy murugha swamiji sri shivamurthy murugha sharana swami
Advertisment
Advertisment
Advertisment