उत्तर प्रदेश : आईजीआरएस की जून की रिपोर्ट में जन शिकायतों के निस्तारण में देवीपाटन मंडल ने मारी बाजी
आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?
झारखंड: कोल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का विरोध, लाठीचार्ज में 10 ग्रामीण घायल
एक देश के रूप में भारत ने हमेशा विकास को दी प्राथमिकता : पीयूष श्रीवास्तव
झारखंड सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा
राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुल गई कलई, पिता ने तीन नहीं 4 गोलियां चलाईं
टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
Radhika Yadav Tennis Player: राधिका मर्डर केस में जुड़ा इनम-उल-हक का नाम, क्या यही शख्स बना हत्या की वजह?
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, लॉर्ड्स में फाइफर लेकर रचा इतिहास

जुबैर के घर से दिल्ली पुलिस ने किया लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त

ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को आज दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने बेंगलुरु स्थित उनके घर ले कर गई थी. इस दौरान उनके घर की दिल्ली पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान जुबैर के घर से एक लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त की है.

ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को आज दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने बेंगलुरु स्थित उनके घर ले कर गई थी. इस दौरान उनके घर की दिल्ली पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान जुबैर के घर से एक लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त की है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Zubair house

जुबैर के घर से दिल्ली पुलिस ने किया लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त( Photo Credit : News Nation)

ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को आज दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने बेंगलुरु स्थित उनके घर ले कर गई थी. इस दौरान उनके घर की दिल्ली पुलिस ने तलाशी ली. पुलिस सूत्र के मुताबिक करीब तीन घंटे तक चली तलाशी के दौरान जुबैर के घर से एक लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त की है. इसके अलावा जुबैर के घर पर मौजूद कुछ दस्तावेज भी दिल्ली पुलिस ने अपने साथ ले गई.

Advertisment

घर से कुछ दस्तावेज भी ले गई दिल्ली पुलिस
दरअसल, 2018 में जुबैर की ओर से किए गए एक कथित आपत्तिजनक  ट्वीट के आरोप में पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने जुबैर को अदालत में पेश किया था और कहा था कि जुबैर ने जिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया है, उनको बरामद करना बाकी है. लिहाजा, जुबैर की पुलिस हिरासत में पूछताछ जरूरी है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को जुबैर को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. पुलिस के मुताबिक, जुबैर ने सोमवार को पूछताछ के दौरान जो मोबाइल फोन साथ लाया था, उस में ज्यादातर डाटा डिलीट किया गया था. पुलिस को उम्मीद है कि जुबैर के घर से मिली हार्ड डिस्क और लैपटॉप से उन्हें वो डाटा मिल सकता है, जो जुबैर ने अपने फोन पर डिलीट किया था.

ये भी पढ़ेंः Eknath Shinde ने ऐसे तय किया ऑटो चालक से मुख्यमंत्री तक का सफर

जुबैर के समर्थन में हुआ प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जुबैर से जुड़े बैंक अकाउंट्स में पिछले कुछ महीनों में लाखों रुपए जमा किए गए हैं. यह पैसे कहां से आए और क्यों इन बैंक खातों में जमा किए गए. इसकी भी जांच करना जरूरी है. वहीं, जुबैर के खिलाफ जारी पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारी के खिलाफ आज भी बेंगलुरु में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने जुबैर की रिहाई की मांग की.

Source : Yasir Mushtaq

mohammad zubair alt news alt news alt news zubair alt news zubair arrested mohammed zubair alt news news mohammed zubair arrested alt news mohammed zubair
      
Advertisment