Mangaluru: मलाली मस्जिद में न्यूज नेशन की टीम पर हमला, कैमरा तोड़ा; बंधक बनाया

Attack on News Nation team in Mangaluru's Malali Mosque : कर्नाटक के मेंगलुरु में न्यूज नेशन की टीम पर हमला हुआ है. ये हमला मेंगलुरु के नजदीक मलाली मस्जिद में हुआ. न्यूज नेशन की टीम को मस्जिद में मौजूद लोगों ने बंधक बना लिया और कैमरे को तोड़ डाला. यही नहीं, उन्होंने न्यूज नेशन के पत्रकार विकास चंद्र के साथ बदसलूकी करते...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Attack on News Nation team in Mangalurus Malali Mosque

Attack on News Nation team in Mangalurus Malali Mosque( Photo Credit : News Nation)

Attack on News Nation team in Mangaluru's Malali Mosque : कर्नाटक के मेंगलुरु में न्यूज नेशन की टीम पर हमला हुआ है. ये हमला मेंगलुरु के नजदीक मलाली मस्जिद में हुआ. न्यूज नेशन की टीम को मस्जिद में मौजूद लोगों ने बंधक बना लिया और कैमरे को तोड़ डाला. यही नहीं, उन्होंने न्यूज नेशन के पत्रकार विकास चंद्र के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें बंधक भी बना लिया. घटना की सूचना पाकर काफी देरी से पहुंची स्थानीय पुलिस ने बामुश्किल उन्हें भीड़ से बचाया. इस दौरान मस्जिद में मौजूद लोग उग्र बने रहे और न्यूज नेशन की चिप भी छीन ली.

Advertisment

पत्रकार को बंधक बनाकर की गई बदसलूकी

न्यूज नेशन के पत्रकार विकास चंद्र मस्जिद के इलाके में थे, तभी मस्जिद के अंदर से आए लोगों ने उन पर हमला किया. उनकी टीम का कैमरा तोड़ दिया और चिप भी छीन ली. इसके बाद बेखौफ लोगों ने उन्हें मस्जिद के अंदर ही बंधक बना लिया. करीब डेढ़ घंटे तक वो बंधक की हालत में रहे. इस दौरान उग्र भीड़ उनकी जान लेने पर उतारू दिख रही थी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें सुरक्षा दी और बाहर निकाला. इस बीच काफी देर तक बहस चलती रही.

ये भी पढ़ें : Maharashtra politics: NCP कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर, 2024 तक रहेंगे अध्यक्ष

कर्नाटक पर पूरी दुनिया की नजर

बता दें कि इस समय कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के शीर्ष नेता अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में पूरी दुनिया की नजर इस चुनाव पर है. लेकिन मस्जिद के अंदर पत्रकार को ही बंधक बना लेने की ये घटना दिखाती है कि लोग किस कदर बेखौफ हैं और अब पत्रकारों तक को नहीं बख्श रहे हैं

HIGHLIGHTS

  • न्यूज नेशन की टीम पर मस्जिद में हमला
  • मलाली मस्जिद में मौजूद लोगों ने पत्रकार को बनाया बंधक
  • स्थानीय पुलिस की कोशिशों के बाद छूटे पत्रकार विकास चंद्र
कैमरा Malali Mosque न्यूज नेशन की टीम पर हमला पत्रकार पर हमला मलाली मस्जिद पत्रकार विकास चंद्र Jumma Masjid in Malali near Mangaluru
      
Advertisment