आंध्र प्रदेश में 3 दिन में 262 स्टूडेंट और 160 टीचर निकले कोरोना पॉजिटिव

शिक्षा विभाग के अनुसार 2 नवंबर से उन्होंने 9वीं और 10वीं के छात्रों को स्कूल बुलाना शुरू किया था. 4 नवंबर को करीब 3.93 लाख छात्र स्कूल आए थे, जबकि इन दोनों क्लास में छात्रों की संख्या 9.75 लाख है. इसके साथ ही इसमें से 262 पॉजिटिव मिले हैं.

शिक्षा विभाग के अनुसार 2 नवंबर से उन्होंने 9वीं और 10वीं के छात्रों को स्कूल बुलाना शुरू किया था. 4 नवंबर को करीब 3.93 लाख छात्र स्कूल आए थे, जबकि इन दोनों क्लास में छात्रों की संख्या 9.75 लाख है. इसके साथ ही इसमें से 262 पॉजिटिव मिले हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Andhra Pradesh Open school

आंध्र प्रदेश में खुले स्कूल( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट की वजह से जब देश में दस्तक दी तो सबसे पहले स्कूलों को बंद किया गया. कोरोना काल के वक्त बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं थी. अब अनलॉक के साथ सभी गतिविधियां सामान्य हो रही हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने 2 नवंबर से 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिया. जिसके अब गंभीर नतीजे सामने आए हैं. पिछले तीन दिनों में राज्य में 262 छात्र और 160 शिक्षकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, हालांकि शिक्षा विभाग इस आंकड़े को सामान्य बता रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सरहद पर हालात तनावपूर्ण, चीन के साथ युद्ध से इनकार नहीं- बिपिन रावत

शिक्षा विभाग के अनुसार 2 नवंबर से उन्होंने 9वीं और 10वीं के छात्रों को स्कूल बुलाना शुरू किया था. 4 नवंबर को करीब 3.93 लाख छात्र स्कूल आए थे, जबकि इन दोनों क्लास में छात्रों की संख्या 9.75 लाख है. इसके साथ ही इसमें से 262 पॉजिटिव मिले हैं.  अधिकारियों के अनुसार स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. एक कमरे में अभी 15 या 16 स्टूडेंट ही बैठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 'माजिद हैदरी का नारा, हम दो हमारे 42, हमारे हाथ में AK-47'

राज्य शिक्षा विभाग के अनुसार अभी उनके यहां 1.11 लाख शिक्षक हैं, जिसमें से 99 हजार शिक्षक 4 नवंबर को स्कूल पढ़ाने पहुंचे थे. जिसमें से 160 शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शिक्षकों की संख्या के हिसाब से ये आंकड़ा भी कम है. बता दें कि कोरोना संक्रमण से वचाव के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Teachers corona-virus-update corona test Report कोरोना पॉजिटिव आंध्र प्रदेश Corona Positive Andhra Pradesh Open school
Advertisment