logo-image

विजयवाड़ा में हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए पोल से टकराया एयर इंडिया का विमान

एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट गन्नवरम के विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक बिजली के पोल से टकरा गई. हवाई अड्डे के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि उड़ान और चालक दल के सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं.

Updated on: 20 Feb 2021, 10:14 PM

विजयवाड़ा:

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हवाई अड्डे से एक हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर एयर इंडिया की यह फ्लाइट हवाई अड्डे पर लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. मिल रही जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट गन्नवरम के विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक बिजली के पोल से टकरा गई. हवाई अड्डे के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि उड़ान और चालक दल के सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें : जो वर्षों में नहीं हुआ, उसे योगी सरकार ने चार साल में किया: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा