कर्नाटक से 7 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक के रामनगर जिले के बसवनपुर गांव में पुलिस ने मंगलवार को एक गारमेंट फैक्ट्री में छापा मार कर यहां काम कर रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Bangladeshi

कर्नाटक से 7 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार( Photo Credit : News Nation)

कर्नाटक के रामनगर जिले के बसवनपुरा गांव में पुलिस ने मंगलवार को एक गारमेंट फैक्ट्री में छापा मार कर यहां काम कर रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक यह सभी आरोपी गैर कानूनी तरीके से मई के महीने में बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुए थे. भारत में दाखिल होने के बाद एक ब्रोकर के जरिए सभी 7 लोगों ने असम के एक एड्रेस पर अपने आधार कार्ड बनवाए. जून के पहले हफ्ते में यह लोग कर्नाटक के डूड बालापुर जिला पहुंचे और फिर वहां से रामनागरा चले गए. इसके बाद रामनगर की एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करने लगे. इन लोगों ने इसी इलाके में एक घर भी किराए पर ले रखा था. पुलिस को अब उस ब्रोकर की भी तलाश है, जिसने इन सभी को रामनगर पहुंचने में मदद की थी.

Advertisment

जांच में जुटी पुलिस
रामनगर के एसपी, के. संतोष बाबू के मुताबिक सभी 7 लोगों ने पूछताछ में बताया है कि वे गैर कानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए थे. ये सभी एक ब्रोकर के जरिए कर्नाटक पहुंच गए थे. इनके पास से इनके बांग्लादेशी नागरिक होने के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस अब गारमेंट फैक्ट्री के मालिक की भी जांच कर रही है कि आखिर उसने इन्हें कैसे नौकरी दी. इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह लोग क्या सिर्फ नौकरी के लिए ही कर्नाटक आए थे या फिर किसी साजिश के तहत यहां नौकरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को बेंगलुरु के डिटेंशन सेंटर में जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू के बहाने शिवसेना ने NDA की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

पहले भी गिरफ्तार हुए थे एक बांगलादेशी
इसे पहले जुलाई के पहले हफ्ते में कोलकाता पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली इलाके से जाली करेंसी मामले में गिरफ्तार कर लिया था. कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने भी हाल ही में पुलिस को गैर कानूनी तरीके से दाखिल हुए बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रैक करने के निर्देश दिए थे.

Source : Yasir Mushtaq

bangladeshi arrested bangladeshi nationals arrested for rape bengaluru police arrests 5 bangladeshis bangladeshi nationals arrested
      
Advertisment