जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, बॉर्डर पर धरा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

Jammu Kashmir News: रविवार सुबह सुरक्षा बलों ने कश्मीर में घुसपैठ के दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर दिया. उसके पास से एक पहचान पत्र, दो सिम कार्ड और कुछ पाकिस्तानी रुपये भी बरामद किए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Security1

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आए दिन घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. शनिवार-रविवार रात को भी आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया. इसके साथ ही रविवार को सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में 35 वर्षीय एक पाकिस्तान घुसपैठिए को धर दबोचा.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां तैनात सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया.  सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जारी है, जिससे भारतीय सीमा में उसके प्रवेश करने के मकसद का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पाक अधिकृत कश्मीर का रहने वाला है घुसपैठिया

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, पकड़ा गया घुसपैठिया पाक अधिकृत कश्मीर के तारिनोटे गांव का रहने वाला है. उसका नाम हस्साम शहजाद बताया जा रहा है. सेना के जवानों ने उसे मेंढर उपमंडल के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ के दौरान पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि वह रविवार सुबह से ही भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें: PM मोदी को अमेरिका से मिला शानदार तोहफा, राष्ट्रपति बाइडेन ने लौटाया भारत का 'खजाना'

पाकिस्तानी घुसपैठिये के पास से मिला ये सामान

सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिये शहजाद को भारतीय क्षेत्र के 100 मीटर अंदर ब्रावो चेक क्षेत्र से सेना के जवानों ने पकड़ा लिया. बताया जा रहा है कि वह एक नदी के पास गुफा में छिपा हुआ था. सुरक्षा बलों ने उसके पास से 1800 पाकिस्तानी रुपये, एक पहचान पत्र और दो मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए हैं.  शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई है कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस आया. हालांकि हाल के दिनों में कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश के चलते सुरक्षा बल इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव का बड़ा दावा, कहा-हमने तीन पीढ़ियों से नहीं भरा कृषि बिजली बिल

आरएस पुरा में घुसपैठ की कोशिश की थी नाकाम

बता दें कि इससे पहले आज यानी रवविवार को ही जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था. सुरक्षा बलों की मुश्तैदी के चलते आतंकी हथियार और गोला-बारूद छोड़कर पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गया. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक पिस्तौल, 4 और 9 मिमी की मैगजीन और एके 47 राइफलें मिलीं.

Jammu-Kashmir Security forces jammu kashmir security situation Jammu Kashmir News jammu kashmir election
      
Advertisment