PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरे में पीएम मोदी ने शनिवार क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही पीएम मोदी को अमेरिका से नायाब तोहफा भी मिला. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की 297 बहुमूल्य कलाकृतियां पीएम मोदी को लौटा दीं. इसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताया.
बता दें कि पीएम मोदी भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए शनिवार को अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने गृह नगर डेलावेयर में पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव का बड़ा दावा, कहा-हमने तीन पीढ़ियों से नहीं भरा कृषि बिजली बिल
पीएम मोदी ने की बाइडेन की सराहना
अमेरिका से भारत की 297 एंटीक कलाकृतियां वापस मिलने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया. जिमसें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सराहना की. पीएम मोदी ने लिखा, "सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना. मैं भारत में 297 अमूल्य पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन और अमेरिकी सरकार का बेहद आभारी हूं." बता दें कि भारत और अमेरिका ने जुलाई में सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी को रोकने और पुरावशेषों की उनके मूल स्थान पर वापस लाने के लिए अपने पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से चटाई धूल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "विरासत और संस्कृति का संरक्षण: पुरावशेषों को पुनर्स्थापित करना. अमेरिकी पक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान चोरी या तस्करी की गई 297 पुरावशेषों को वापस कर दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन के साथ इन कलाकृतियों को प्रतीकात्मक रूप से सौंपने के रूप में अपनी द्विपक्षीय बैठक मौके पर इन पुरावशेषों को देखा."