/newsnation/media/media_files/2025/11/19/jharkhand-2025-11-19-20-38-02.png)
मूल्यांकन परीक्षा में शामिल हुए टीचर्स Photograph: (Jharkhand government)
Teachers Need Assessment: झारखंड के सरकारी स्कूलों में टीचरों की क्षमता को परखने और उसके बाद उनके लिए जरूरी प्रशिक्षण की जरूरतों को पूरा करने के लिए मूल्यांकन कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके लिए मंगलवार को इसके दूसरे चरण की शुरुआत हुई.
दरअसल, राज्य के सरकारी स्कूलों के टीचरों के सतत क्षमता विकास और प्रशिक्षण की जरूरतों का आंकलन करने का बड़ा उद्देश्य है. इसके मंगलवार को टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए) के दूसरे चरण की शानदार शुरुआत हुई है. पहले दिन इस मूल्यांकन कार्यक्रम में 34,781 प्राइमरी टीचरों ने भाग लिया. यह भागीदारी रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल प्राइमरी टीचरों का 98.23 फीसदी है.
राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के सतत क्षमता विकास और प्रशिक्षण की जरूरतों को समझने के लिए आयोजित टीचर नीड असेसमेंट (TNA) के द्वितीय चरण की शुरुआत आज सफलतापूर्वक हुई। पहले ही दिन राज्य के 63 प्रखंडों में आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में दोनों पालियों में 98% से अधिक शिक्षकों… pic.twitter.com/gUEdNn10u8
— JEPC Jharkhand (@JepcJharkhand) November 18, 2025
20 नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया
टीचर्स के लिए यह मूल्यांकन परीक्षा राज्य के 63 प्रखंडों में आयोजित हो रही है जो 20 नवंबर तक चलेगी. इस मूल्यांकन के पहले दिन टीचरों ने झारखंड के बोकारो जिले में रिकॉर्ड बना दिया और सबसे ज्यादा यहां भाग लिया. यहां रजिस्ट्रेशन करने वाले 1997 टीचरों में से 1996 टीचर शामिल हुए. बोकारो के बाद चतरा, देवघर और धनबाद में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला .
जिले स्तर पर इनके हाथ में है कमान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने असेसमेंट केंद्रों का निरीक्षण करने का काम किया. इसके साथ ही अपने जिले में चल रही परीक्षा की गतिविधियों का भी जायजा लिया.
60 प्रश्नों के माध्यम से किया जाता है मूल्यांकन
शिक्षा विभाग द्वारा यह काम साल में दो बार किया जाता है. पहला चरण अप्रैल में और दूसरा चरण वर्तमान नवंबर महीने में किया जा रहा है. टीचरों से सेंटा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन 60 प्रश्नों का मूल्यांकन लिया गया. इस मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us