Jaipur Fire Case: शुक्रवार की सुबह-सुबह जयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एक LPG टैंकर और केमिकल से भरे ट्रक के बीच में टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद ही एलपीजी टैंकर के पीछे नोजल से गैस रिसाव होने लगा और कुछ ही सेकेंड में एक के बाद एक कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई.
एक यू-टर्न ने ली 11 लोगों की जान
इस अग्निकांड में करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई. ट्रक के पीछे यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई. इस घटना में 7 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अब तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है. वहीं, इस बीच जयपुर अग्निकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है.
यह भी पढ़ें- संसद में धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी पर क्या एक्शन लेगी पुलिस? जानें पूरी डिटेल
40 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी
जानकारी की मानें तो सिर्फ एक यू-टर्न की वजह से यह हादसा हुआ. जयपुर शहर से करीब 10 किमी पहले एक यू-टर्न आता है. यह यू-टर्न दिल्ली अजमेर हाईवे पर है और अब यह दिल्ली-मुंबई हाईवे से भी जुड़ चुका है. जिस भी गाड़ी अजमेर की तरफ से आ रही होती है, वह इसी से घूमकर होकर रिंग रोड पर चढ़ती है. अभी तक इस व्यस्त रोड पर क्लोअर लीफ नहीं बनाया गया है. इस वजह से अकसर यह दुर्घटनाएं होते रहते हैं, लेकिन शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना घटित हुई.
केंद्रीय गृहमंत्री ने ली हादसे की जानकारी
हालांकि इसमें दो राई नहीं है कि यू-टर्न के साथ ही यह हादसा ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से हुई है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 40 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. कई लोग आग से बुरी तरह से झुलस चुके हैं. कुछ मरीज तो ऐसे भी हैं, जो 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गए हैं. स्थानीय लोगों की भी मानें तो गलत कट की वजह से ही यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से घटना की जानकारी ली.