/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/rajkumar-roat-57.jpg)
गोविंद सिंह डोटासरा( Photo Credit : ANI)
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( Rajkumar Roat) ने कहा कि हमारी सरकार स्थिर है और स्थिर रहेगी. उन्होंने बीटीपी विधायकों को लेकर कहा कि उनका समर्थन हमारे साथ है. बीटीपी के दो विधायक राजकुमार रोत और राम प्रसाद डिंडोर गहलोत सरकार के साथ हैं.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीटीपी के दोनों विधायक शुरू से ही हमारे साथ है. उन्होंने शुरू से ही हमारे सरकार का समर्थन किया है और यह जारी है. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के काम पर संतोष व्यक्त किया है. वे राज्य सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
We had once decided to not support any party. A whip was also issued...We had supported the govt on some conditions but they had shown some laxity on accepting them. CM has now agreed that he'll fulfill our demands. We now stand with the CM and the govt: Rajkumar Roat, BTP MLA pic.twitter.com/ZzzlvkLGES
— ANI (@ANI) July 18, 2020
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में मचे सियासी घमासान की जांच अब CID-CB करेगी, SP विकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन
वहीं बीटीपी (BTP) विधायक राजकुमार रोत ने कहा, ' हमने एक बार किसी पार्टी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया था. एक व्हिप जारी किया गया था, हमने कुछ शर्तों पर सरकार का समर्थन किया था. लेकिन उन्होंने स्वीकार करने में कुछ ढिलाई दिखाई थी. सीएम अब मान गए हैं कि वह हमारी मांगों को पूरा करेंगे. अब हम सीएम और सरकार के साथ खड़े हैं.
बता दें कि शनिवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने अपना समर्थन पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा.
Source : News Nation Bureau