New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/ghelto-pailot-69.jpg)
राजस्थान में मचे सियासी घमासान की जांच अब CID-CB करेगी, टीम गठित ( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राजस्थान में मचे सियासी घमासान की जांच अब CID-CB करेगी, टीम गठित ( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजस्थान में सियासी घमासान लगातार नए मोड़ ले रही है. विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ी ऑडियो क्लिप के मामले में जहां एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब एसपी विकास शर्मा की अध्यक्षता में CID-CB का गठन किया गया है.
राजस्थान सियासी संकट की जांच के लिए शनिवार को CID-CB जयपुर का गठन किया गया है. एसपी विकास शर्मा इस टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टीम में 8 सदस्य हैं. यह टीम Rajasthan Political Crisis से संबंधित मामले की जांच करेंगे, जो जयपुर में पुलिस स्टेशन SOG में पंजीकृत है.
इसे भी पढ़ें:राम मंदिर का शिलान्यास 3 या 5 अगस्त को, PMO का होगा अंतिम फैसला
इधर, पायलट समर्थक दो विधायकों अशोक सिंह और भारत मैलानी ने फोन टैपिंग मामले की जांच के लिए अपनी आवाज के नमूने (Voice Sample) देने से इनकार कर दिया है.
An eight-member team, headed by SP Vikas Sharma of CID-CB Jaipur, has been constituted to investigate the matter related to #RajasthanPoliticalCrisis which is registered at Police Station SOG in Jaipur.
— ANI (@ANI) July 18, 2020
और पढ़ें:राजस्थान संकट: ऑडियो टेप केस में आरोपियों ने वॉयस सैंपल देने से किया मना, अब ये होगा काम
बता दें कि कथित खरीद फरोख्त के सनसनीखेज ऑडियो टेप सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस और बीजेपी दोनों आमने- सामने आ गए हैं. वहीं, जयपुर की एक अदालत ने संजय जैन को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (Special Operations Group, SOG) की चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
Source : News Nation Bureau