/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/ramjanbhumi-86.jpg)
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक खत्म( Photo Credit : ANI)
लखनऊ में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की बैठक शनिवार को हुई. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक सर्किट हाउस में हुई. बैठक में शामिल होने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में मौजूद थे. 3 या फिर 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करने की तारीख रखी गई है. राम जन्म भूमि ट्रेस से पीएमओ को 2 तारीख शिलान्यास के लिए भेजी गई है.
ट्रस्ट के बैठक में शिलान्यास के लिए पीएम मोदी को 3 अगस्त और 5 अगस्त की निमंत्रण की तारीख भेजी गई. यानी इन दोनों तारीख में से एक तारीख को राम मंदिर का शिलान्यास होगा. मंदिर का शिलान्यास कब होगा यह तारीख अब पीएमओ (PMO) तय करेगा. इसका बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:राजस्थान संकट: ऑडियो टेप केस में आरोपियों ने वॉयस सैंपल देने से किया मना, अब ये होगा काम
अयोध्या:राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक सर्किट हाउस में हुई। बैठक में शामिल होने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में मौजूद रहे pic.twitter.com/5gNsTri5EA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2020
इसके साथ ही राम मंदिर के नक्शे में भी बदलाव किया गया है. अब मंदिर में 3 कई जगह 5 गुम्बद होंगे. मंदिर की ऊंचाई भी प्रस्तावित नक्शे से अब ज़्यादा होगी.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan crisis: कोर्ट ने संजय जैन को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
After the situation becomes normal, funds are collected and all drawings for the construction of the temple are complete, we think the construiction will be completed within 3-3.5 years: Champat Rai, General Secretary, Sri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust pic.twitter.com/JNoBVX4nuf
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2020
कोरोना संकट और बरसात के बाद 10 करोड़ परिवारों से मंदिर के लिए सहयोग के लिए सम्पर्क अभियान चलेगा. मंदिर का तकनीकी निर्माण शुरू करने के बाद 3-3.5 साल में बन मंदिर बन जाएगा.
Source : News Nation Bureau