राजस्थान में जोधपुर हाईवे पर टेम्पो और ट्रक की जोरदार टक्कर, छह तीर्थयात्रियों की मौत, 14 घायल

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को टेम्पो और ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए.

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को टेम्पो और ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
jodhpur road accident

जोधपुर में ट्रेंपो-ट्रक की टक्कर Photograph: (ANI)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक टेम्पो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 125 के जोधपुर-बालेसर खंड पर तीर्थयात्रियों से भरा एक टेम्पो अनाज की बोरियों से लदे एक ट्रेलर से टकरा गया, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना जोधपुर जिले के खारी बेरी गांव के पास हुई.

Advertisment

गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर आ रहा था टेम्पो

बालेसर के एसएचओ मूलसिंह भाटी ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा और धनसुरा इलाकों से लगभग 20 तीर्थयात्रियों को लेकर रामदेवरा जा रहे टेंपो को विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि, " हादसे में तीन महिलाओं और तीन अन्य की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शवों को बालेसर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है. 14 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया." फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ग्वालियर में कार-ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

इस बीच एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घटी. जहां रविवार सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने बताया. क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिन जैन ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालवा कॉलेज के सामने सुबह लगभग 6 बजे हुई.

अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या लापरवाही हुई थी या ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत दिशा से सड़क पर आ गई थी. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान क्षितिज उर्फ ​​प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया, आदित्य प्रताप सिंह जादौन, अभिमन्यु सिंह और शिवम राजपुरोहित के रूप में हुई है, जो सभी ग्वालियर के दीनदयाल नगर निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में एक और बड़ा खुलासा, लाल किले के पास मिले 9 एमएम कारतूस

ये भी पढ़ें: रोहिणी का भावुक पोस्ट सामने आया, शादीशुदा बेटियों और महिलाओं से दर्द भरी अपील, कहा-गुनाह हुआ है

Rajasthan road accident
Advertisment