/newsnation/media/media_files/2025/11/16/rohini-2025-11-16-14-08-24.jpg)
rohini Photograph: (social media)
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल में जारी अंतर्कलह के बीच शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट समाने आया है. रोहिणी का दावा है कि उन्हें गालियां दी गईं और उनके पिता को दी गई किडनी को 'गंदी किडनी' कहकर अपमानित किया. उन्होंने लिखा कि उन्हें आरोपों का सामना करना पड़ा कि 'करोड़ों रुपये लेकर टिकट के बदले अपने पिता को किडनी लगवाई.'
मेरी जैसी गलती कोई और बेटी न करें
इस दौरान रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा,'कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का तंज सुनना पड़ा है. किडनी लगवाने के बदले इस तरह की सौदेबाजी हुई.'
पोस्ट में रोहिणी ने शादीशुदा बेटियों और महिलाओं से दर्द भरी अपील जारी की. उन्होंने कहा, 'सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, उनका मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को न बचाएं. अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दें.'
आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना चाहिए: रोहिणी
उन्होंने कहा कि एक शादीशुदा बेटी के त्याग को 'आज की राजनीति ने गलत तरह से पेश किया. रोहिणी ने आगे लिखा, 'सभी बहन-बेटियां अपने परिपार को देंखें. अपने माता-पिता की परवाह करे बिना अपने बच्चों, आपना काम, अपना सुसराल देखें. आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना चाहिए. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हुआ है. मैंने अपने तीनों बच्चों, घर-परिवार की अनदेखी की. किसी से अनुमति नहीं ली. पिता को बचाने का निर्णय लिया.' रोहिणी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन के बड़े त्याग को आज उनके खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा, 'मेरे जैसा गुनाह आप कभी मत करना. किसी के घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो.'
ये भी पढ़ें: कौन हैं संजय यादव? जिस पर आंखे मूंदकर तेजस्वी कर रहे थे भरोसा, जानें पर्दे के पीछे का पूरा सच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us