/newsnation/media/media_files/2026/01/09/rpsc-assistant-professor-answer-key-2026-01-09-16-03-21.jpg)
RPSC Assistant Professor Answer Key
RPSC Assistant Professor Answer Key: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी कर दी हैं. यह आंसर-की जूलॉजी, म्यूजिक (वोकल), संस्कृत, उर्दू, लॉ, केमिस्ट्री, बॉटनी, इकोनॉमिक्स, होम साइंस और ईएएफएम विषयों के लिए उपलब्ध है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.
कब से दर्ज होंगी आपत्तियां?
आयोग के अनुसार, इन विषयों की परीक्षा 11 से 16 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब जारी की गई मॉडल उत्तर कुंजियों का मिलान कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल आंसर-की पर आपत्ति है, तो वह 10 से 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है. आपत्तियां 12 जनवरी की रात 12 बजे तक ही स्वीकार की जाएंगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा, सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के अंतर्गत, 10 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां, आयोग की वेबसाइट (https://t.co/APGIAGcxoe) पर जारी कर दी गई हैं। संबंधित विषयों की परीक्षा 11 से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों को मॉडल… pic.twitter.com/0SGnIFFf5l
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 9, 2026
आपत्ति दर्ज करने के जरूरी नियम
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के प्रश्न क्रमांक के अनुसार ही जमा करनी होंगी. अभ्यर्थी को अपनी आपत्ति के समर्थन में प्रामाणिक और मानक पुस्तकों का प्रमाण ऑनलाइन अपलोड करना होगा. बिना प्रमाण के दर्ज की गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. यह सुविधा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने परीक्षा दी है. किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
प्रति प्रश्न कितना देना होगा शुल्क?
आयोग ने प्रति प्रश्न 100 रुपये (सेवा शुल्क अलग) का आपत्ति शुल्क तय किया है. अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर “Question Objection” लिंक से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. भुगतान ई-मित्र कियोस्क या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है.
ध्यान रखें ये जरूरी बातें
- शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
- बिना शुल्क के आपत्ति स्वीकार नहीं होगी.
- आपत्ति केवल ऑनलाइन ही मान्य होगी.
- एक अभ्यर्थी केवल एक बार आपत्ति दर्ज कर सकता है.
- 12 जनवरी 2026 की रात 12 बजे के बाद लिंक बंद हो जाएगा.
कहां करें संपर्क?
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में समस्या आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान डिजिटल हेल्थ रिसर्च एवं AI कार्यान्वयन पर राउंड टेबल का आयोजन, IIHR स्टार्टअप्स की पहल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us